Home समाचार मोदी सरकार ने छोटे निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा! छोटी...

मोदी सरकार ने छोटे निवेशकों को दिया नए साल का तोहफा! छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, NSC-KVP पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

SHARE

किसी देश में जब गरीब संपन्न होते हैं तभी देश का सच्चा विकास हो पाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात को अच्छी तरह समझते हैं इसीलिए उनकी ज्यादातर योजनाएं गरीबों के कल्याण और देश के समग्र विकास पर केंद्रित रहती है। देश में 70 सालों तक राज करने वाली कांग्रेस की सरकार ने गरीबों को एक अवसर और वोट बैंक से अधिक कुछ नहीं समझा। यही वजह है कि गरीबों के नाम पर योजनाएं तो कई बनी और दशकों तक चलती रही, लेकिन गरीबी दूर नहीं हुई। पीएम मोदी के केंद्र की सत्ता में आने के बाद पिछले 7-8 सालों में गरीबों के लिए कई योजनाएं चलाकर उनके गरीबी दूर करने का प्रयास किया गया है। आज पीएम मोदी की पहल से झुग्गी-झोपीड़ी वालों का पक्का मकान दिया जा रहा है वहीं 80 करोड़ गरीबों को अनाज उपलब्ध कराया जा रह है। गरीबों के कल्याण की इस तरह की कई अन्य योजनाएं हैं जिनकी आज अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी चर्चा हो रही है। अब मोदी सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर छोटे निवेशकों को नए साल का तोहफा दिया है। इससे अब राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) और किसान विकास पत्र (KVP) पर लोगों को ज्यादा ब्याज मिलेगा।

स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा

नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब निवेशकों को इन योजनाओं पर 0.40% से 1.10% तक अधिक ब्याज मिलेगा। सरकार ने जनवरी-मार्च तिमाही के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके साथ ही किसान विकास पत्र (KVC), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में भी लोगों को पहले के मुकाबले अधिक ब्याज मिलेगा। नई दरें 1 जनवरी 2023 से लागू हुई। सरकार के अनुसार, सभी स्कीम में 20 से 110 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है। स्मॉल सेविंग की ब्याज दरों में प्रत्येक तिमाही में इजाफा किया जाता है। कोविड के दौरान कई तिमाहियों में इन ब्याज दरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था। अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए भी कुछ योजनाओं की ब्याज दरों में इजाफा किया गया था।

ब्याज दर बढ़ोतरी लगातार दूसरी तिमाही में की गई

छोटी बचत योजनाओं पर ये बढ़ोतरी लगातार दूसरी तिमाही में कई गई है। जहां इस कदम से डाकघर में जमा करने वाले ग्राहकों को लाभ होगा, वहीं बैंकों पर भी डिपॉज़िट पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बनेगा। बैंकों पर भी डिपॉज़िट पर ज्यादा ब्याज देने का दबाव पड़ेगा। रेपो रेट में बढ़ोतरी का असर जहां कर्ज लेने वालों पर ज्यादा हुआ है, वैसा लाभ डिपॉज़िट करने वाले ग्राहकों को नहीं मिला है। विशेष रूप से सीनियर सिटीजन डिपॉज़िट पर ब्याज दर बढ़ाने की मांग काफी समय से कर रहे हैं। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक एनएसी, सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम और किसान विकास पत्र (केवीपी) पर ब्याज दर में 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। इन योजनाओं से होने वाली आय टैक्सेबल है।

NSC पर अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा

सरकार ने नए साल पर छोटी बचत में निवेश करने वालों को तोहफा दिया है। एनएससी (NSC) और डाकघर बजत योजनाओं (post office deposits) पर ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। फाइनेंशियल ईयर की अंतिम तिमाही के लिए बढ़ी हुई दरें एक जनवरी, 2023 से प्रभावी होंगी। नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर ब्याज बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया गया है जो अभी 6.8 फीसदी था। इसी तरह सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme) पर ब्याज बढ़ाकर आठ परसेंट कर दिया गया है। अभी इस पर 7.6 फीसदी ब्याज मिल रहा है। सरकार की यह वृद्धि हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है। एक से पांच साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत की जगह अब 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

सुकन्या समृद्धि में पहले वाली ब्याज दर लागू रहेंगी 

सरकार ने फिलहाल बालिका बचत योजना सुकन्या समृद्धि की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। पिछली तिमाही में सरकार ने सीनियर सिटीजन स्कीम के लिए ब्याज दर में 20 बीपीएस का इजाफा करके इसे 7.6 फीसदी कर दिया था। किसान विकास पत्र पर ब्याज दर में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी और यह सात फीसदी हो गई थी। तीन साल की अवधि वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर इसे 30 बीपीएस बढ़ाकर 5.8 फीसदी किया गया था। इसी तरह दो साल टेन्योर वाली स्कीम के लिए इसमें 20 बीपीएस की बढ़ोतरी की गई थी। पिछली बार भी पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

PPF में पहले की दर लागू रहेंगी 

सरकार ने 1 जनवरी 2023 से एनएससी (NSC), पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट्स, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। हालांकि, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है और पहले की दर लागू रहेंगे। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 110 बेसिस पॉइंट्स तक की बढ़ोतरी की गई है।

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी इस प्रकार की गई है-

* 1 साल की स्कीम पर ब्याज दर बढ़कर 6.6% हुई।

* 2 साल की स्कीम पर ब्याज दर बढ़कर 6.8% हुई।

* 3 साल की स्कीम पर ब्याज दर बढ़कर 6.9% हुई।

* 5 साल की स्कीम पर ब्याज दर बढ़कर 7% हुई।

* सीनियर सिटीजन सेविंग प्लान (SCSS) पर ब्याज दर 8% हुई।

* मंथली इनकम प्लान (MIS) पर ब्याज दर बढ़कर 7.1% हुई।

* किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर बढ़कर 7.2% हुई।

* नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर ब्याज दर बढ़कर 7% हुई।

Leave a Reply