Home समाचार कोरोना की चुनौतियों के बीच पीएम मोदी ने भविष्य की जीवन शैली...

कोरोना की चुनौतियों के बीच पीएम मोदी ने भविष्य की जीवन शैली का रास्ता दिखाया

SHARE
narendra modi

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत पूरी दुनिया को राह दिखा रहा है तो इसकी सबसे बड़ी वजह है कि देश का नेतृत्व पीएम मोदी जैसे नेता के सशक्त हाथों में है, जिन्होंने न सिर्फ लॉकडाउन को देश भर में समय पर लागू किया, बल्कि सोशल डिस्टैंसिंग के नियम को भी जनमानस का मंत्र बना दिया। सोमवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में भी पीएम मोदी ने सोशल डिस्टैंसिंग के मंत्र को जीवन शैली का हिस्सा बनाए जाने पर जोर दिया। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने लॉकडाउन जारी रखने के संकेत देते हुए राज्यों को अपने परिस्थितियों के मुताबिक चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन हटाने के लिए एक रूपरेखा बनाने की सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना अभी एक अरसे तक हमारे बीच रहने वाला है, इसलिए हमें इससे जुड़ी सावधानियों को गंभीरता पूर्वक अपनाना ही होगा।

कोरोना को हराने का मोदी मंत्र

‘दो गज दूरी’ का मंत्र जीवन शैली का हिस्सा होना चाहिए
कोविड के खिलाफ लड़ाई के साथ अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान
ग्रीन और ऑरेंज जोन में कामकाज शुरू किया जा सकता है
रेड जोन को ऑरेंज, ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन में बदलना होगा
सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर फिलहाल प्रतिबंध जारी

पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा

जनसेवा में जुटे गुरुद्वारों की करुणा सराहनीय
दिल्ली पुलिस का काम प्रशंसनीय
विदेशों में फंसे भारतीयों की भी की जाएगी मदद
देशवासियों को मिलजुल कर कोरोना को हराना है
लॉकडाउन को लेकर राज्य रूपरेखा तय करें

Leave a Reply