Home केजरीवाल विशेष सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है #IndiaRejectsRevadiCulture, लोग मीम्स शेयर...

सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड कर रहा है #IndiaRejectsRevadiCulture, लोग मीम्स शेयर कर उड़ा रहे हैं केजरीवाल का मजाक

SHARE

सोशल मीडिया पर आज IndiaRejectsRevadiCulture हैशटैग टॉप ट्रेंड कर रहा है। लोग तरह-तरह का मीम्स शेयर कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर्स केजरीवाल की फ्री और मुफ्त रेवड़ी की राजनीति पर तंज कस रहे हैं। लोगों को कहना है कि फ्री की राजनीति के कारण दिल्ली में कोई विकास का काम नहीं हो रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में दिल्ली कई साल पीछे चला गया है। फ्री की राजनीति के कारण लोगों को बिजली-पानी की बुनियादी सुविधाएं भी सही से नहीं मिल पा रही है। मोहल्ला क्लिनिक और स्कूल के नाम पर दुनिया भर में ढिंढोरा पीटने वाले आम आदमी पार्टी की सरकार इसमें भी घोटाला करने से बाज नहीं आई। इस सबसे परेशान दिल्ली के लोग आज सोशल मीडिया पर IndiaRejectsRevadiCulture हैशटैग के जरिए केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इससे आम आदमी पार्टी की सरकार की किरकिरी हो रही है।

Leave a Reply