Home समाचार “1984 के दंगों में हिंदुओं और सिखों ने अपने पापों की कीमत...

“1984 के दंगों में हिंदुओं और सिखों ने अपने पापों की कीमत चुकाई” : सलमान खुर्शीद

SHARE

कांग्रेस के दामन पर सिखों के खून के दाग हैं और ये दाग कहीं ज्यादा गहरे और बड़े हैं। सन 1984 के दंगों में हजारों सिख मारे गए थे। उन हत्याओं का दाग कांग्रेस के माथे पर अभी तक लगा है। लेकिन इस दाग को और गहरा करने का काम कांग्रेस के वरिष्ठ मुस्लिम नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने किया है। उन्होंने अपनी किताब ‘At home in India: A restatement of Indian Muslims’ में हिंदुओं और सिखों के खिलाफ जहर उगला है। उनकी किताब में लिखा है कि विभाजन का दुखद परिणाम नहीं भूलने वाले मुसलमानों को उस समय काफी संतोष मिला, जब 1984 के दंगों में हिंदू और सिखों ने 1947 में किए पापों की कीमत चुकाई।

खुर्शीद ने निर्दोष सिखों की हत्या को सही ठहराते हुए आगे लिखा कि सिखों को इंदिरा गांधी की हत्या की कीमत चुकानी पड़ी। इंदिरा अपने पिता जवाहर लाल नेहरू के बाद भारत में “मुसलमानों की एकमात्र उम्मीद” मानी जाती थी। धर्मनिरपेक्षता का नकाब लगाये सलमान खुर्शीद के इस विचार से स्पष्ट पता चलता है कि उनमें सिखों और हिन्दुओं को लेकर काफी नफरत भरी हुई है। इसलिए खुर्शीद समय-समय पर इस नफरत की अभिव्यक्ति करते रहते हैं।

हिन्दुओं से नफरत करते हैं सलमान खुर्शीद

हाल ही में सलमान खुर्शीद की एक नई किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ प्रकाशित हुई, जिसमें उन्होंने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों आईएसआईएस और बोको हराम जैसे कट्टरपंथी समूहों से की है। गौरतलब है कि बोको हराम और आईएसआईएस दोनों ही ऐसे आतंकी संगठन हैं, जिनकी क्रूरता सुनकर इंसान की रूह कांप जाती है। लेकिन खुर्शीद की कलम हिन्दुओं के खिलाफ लिखते समय नहीं कांपी, जिन्होंने भारत में उन्हें सम्मान दिया। हिन्दू बहुल देश में केंद्रीय मंत्री के रूप में बड़े-बड़े पद धारण किए। इसी तरह सलमान खुर्शीद ने फिर हिन्दुओं के खिलाफ जहर उगला, जब एक टीवी चैनल के साक्षात्कार में कहा कि कश्मीर से हिंदू चले गए तो चले गए।

सलमान खुर्शीद के बिगड़े बोल

  • 2009 में खुर्शीद ने कहा था कि बटला हाऊस मुठभेड़ में मारे गए लड़कों की तस्वीर देखने के बाद सोनिया गांधी रो पड़ीं थीं।
  • 2013 में खुर्शीद ने कहा था कि सोनिया गांधी सिर्फ राहुल की मां नहीं वे पूरे देश की मां हैं। वह राजमाता हैं।
  • जून 2013 में खुर्शीद ने कहा कि मोदी इस तरह भीड़ को खिंचते हैं, जैसे लोग बंदर के करतब देखने जाते हैं।
  • 2018 में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में खुर्शीद ने कहा था कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे लगे हैं।
  • मई 2021 में खुर्शीद ने सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी को भविष्य के लोकतंत्र का राजा बता डाला।
  • सलमान खुर्शीद ने बिहार की जनता पर आरोप लगाया कि उन्हें उदारवादी मूल्यों की कदर नहीं है।

Leave a Reply