Home कोरोना वायरस भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान रॉकेट गति से चला, रोज वैक्सीनेशन...

भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान रॉकेट गति से चला, रोज वैक्सीनेशन की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मेंं चले कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में भारत में रोज लगने वाले टीकों की रफ्तार पूरी दुनिया में सबसे तेज है। भारत ने गुरुवार को कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर इतिहास रच दिया। देश में जहां 35 लाख वैक्सीन प्रतिदिन औसतन लगीं हैं, वहीं अमेरिका में यह दर 13 लाख ही है। इसके अलावा जापान में 7 लाख, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन में 3-3 लाख, स्पेन, कनाडा में दो-दो लाख और आस्ट्रेलिया-सऊदी अरब में मात्र एक-एक लाख टीके रोज लग रहे हैं। भारत में वैक्सीन लगने की स्पीड अमेरिका के दो गुना, जापान से पांच गुना और जर्मनी के नौ गुना है।

सिर्फ 11 दिन में भी लगी 10 करोड़ वैक्सीन
देश में टीकाकरण अभियान ज्यों-ज्यों बढ़ता गया, इसकी गति तेज और तेज होती गई। पहले 10 करोड़ टीके 85 दिन में लगे और 40 के 50 करोड़ के बीच टीके 20 दिन में ही लग गए। आधे के ज्यादा टीके 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को लगे। आधी आबादी ने भी कोरोना वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
01-10 करोड़ टीके   85 दिन
10-20 करोड़ टीके   45 दिन
20-30 करोड़ टीके   29 दिन
30-40 करोड़ टीके   24 दिन
40-50 करोड़ टीके   20 दिन
50-60 करोड़ टीके   19 दिन
60-70 करोड़ टीके   13 दिन
70-80 करोड़ टीके   11 दिन
80-90 करोड़ टीके   12 दिन
90-100 करोड़ टीके 19 दिन

कोविशील्ड सर्वाधिक लगी, 48.24 करोड़ महिलाओं ने ली डोज
वैक्सीनेशन का इतिहास रचने में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी लगभग बराबरी की भूमिका निभाई। सौ करोड़ वैक्सीनेशन में के जहां 51 करोड़ 93 लाख पुरुषों ने कोरोना की डोज ली, वहीं 48 करोड़ 24 लाख महिलाओं ने भी वैक्सीनेशन कराया। जहां तक कौनसी वैक्सीनेशन का सवाल है तो सर्वाधिक 87.7 प्रतिशत कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद 11.4 प्रतिशत कोवैक्सीन और सबसे कम 0.5 प्रतिशत स्पूतनिक वैक्सीन लगाई गई।

यूपी नंबर-1, डोज बर्बादी से राजस्थान की 8वीं रेंक
वैक्सीन डोज की बर्बादी के कारण सुर्खियों में रहे राजस्थान को वैक्सीनेशन अभियान में देश में आठवें नंबर पर संतोष करना पड़ा। पहले नंबर पर 12.32 करोड़ डोज के साथ उत्तर प्रदेश अव्वल आया। टॉप टेन में बीजेपी शासित राज्य ज्यादा रहे। टॉप टेन में राज्यों में यूपी, महाराष्ट्र प.बंगाल, गुजरात, एमपी, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश शामिल हैं।

Leave a Reply