प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बजट पर देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह समाज के हर वर्ग को शक्ति देने और समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ‘यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट है। यह देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकले हैं। ये जो न्यू मिडल क्लास बना है, यह बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है। इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई स्केल मिलेगी। ये मिडल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है। ये जनजातीय समाज, दलित, पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागिदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’
बजट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ‘इस बजट से छोटे व्यापारियों, एमएसएमई यानी लघु उद्योंगों को उसकी प्रगति का नया रास्ता मिलेगा। बजट में मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी बल है। इससे आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी और गति को भी निरंतरता मिलेगी।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘रोजगार और स्वरोजगार के लिए यह अभूतपूर्व अवसर है। यह हमारी सरकार की पहचान रही है और आज का बजट इसे और सुदृढ़ करता है। इस बजट में सरकार ने एम्प्लॉयमेंट लिंक इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की है जिससे देश में करोड़ों नए रोजगार बनेंगे। इस योजना के तहत जीवन में पहली नौकरी पाने वाले युवा की पहली तनख्वाह हमारी सरकार देगी। स्किल डेवलपमेंट और उच्च शिक्षा के लिए मदद हो या फिर एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप की योजना, इससे गांव के गरीब के बेटा-बेटी देश की टॉप कंपनियों में काम करेंगे। उनके सामने संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमें हर शहर-हर गांव और हर घर में उद्यमी बनाने हैं और इसी उद्देश्य के साथ बिना गारंटी के मुद्रा लोन की लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे छोटे कारोबारियों विशेष रूप से महिलाओं, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। हम सब लोग मिलकर भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। देश का एमएसएमई सेक्टर मीडिल क्लास से जुड़ा हुआ है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस बजट में एमएसएमई के लिए ईज ऑफ क्रेडिट बढ़ाने वाली नई योजना का ऐलान किया गया है। मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट सिस्टम को हर जिले तक ले जाने के लिए बजट में अहम घोषणा की गई है। ई-कॉमर्स, एक्सपोर्ट हब और फूड क्वालिटी टेस्टिंग के लिए 100 यूनिट बनाए गए हैं। इस तरह से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान को गति मिलेगी।’
उन्होंने कहा कि ‘यह बजट हमारे स्टार्टअप्स के लिए इनोवेशन ईकोसिस्टम के लिए ढेर सारे नए अवसर लेकर आया है। स्पेस ईकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए 1,000 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है। देश में नए सैटेलाइट टाउन का विकास और 14 बड़े शहरों के लिए ट्रांजिट प्लान लाया गया है। इससे देश में नए इकोनॉमिक हब विकसित होंगे और बहुत बड़ी संख्या में नए रोजगार बनेंगे।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर है। इस बजट में डिफेंस सेक्टर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक प्रावधान किए गए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है और भारत में टूरिजम के क्षेत्र में नई संभावनाएं बनी है। टूरिजम क्षेत्र गरीब और मध्यम वर्ग के लिए कई अवसर लेकर आता है। इस बजट में टूरिजम क्षेत्र पर भी विशेष बल दिया गया है।’
उन्होंने कहा कि ‘एनडीए सरकार ने पिछले 10 साल में यह सुनिश्चित किया है कि गरीब और मध्यम वर्ग को लगातार टैक्स से राहत मिलती रहे। इस बजट में भी इनकम टैक्स में कटौती और स्टैंडर्ड डिडक्शन में वृद्धि का फैसला लिया गया है। टीडीएस के नियमों को भी सरल किया गया है। इन कदमों से हर टैक्स पेयर को अतिरिक्त बचत होने वाली है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘देश के विकास के लिए भारत के पूर्वी क्षेत्र का संपूर्ण विकास पूर्वोदय के विजन द्वारा हमारे इस अभियान को नई गति नई ऊर्जा मिलेगी। हम पूर्वी भारत में कई महत्त्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे हाईवेज वाटर प्रोजेक्ट और पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कर विकास को नई गति देंगे।’
उन्होंने कहा कि ‘इस बजट का एक बहुत बड़ा फोकस देश के किसान है। अन्न भंडारण के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्कीम के बाद अब हम वेजिटेबल प्रोडक्शन क्लस्टर्स बनाने जा रहे हैं। इससे एक और छोटे किसानों को फल-सब्जियों अन्य उपज के लिए नए बाजार मिलेंगे, बेहतर दाम मिलेंगे तो दूसरी ओर हमारे मध्यम वर्ग के लिए फल सब्जियों की उपलब्धता बढ़ेगी और परिवार के लिए पोषण भी सुनिश्चित होगा। कृषि क्षेत्र में भारत का आत्मनिर्भर बनना समय की मांग है। इसलिए दलहन तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मदद की घोषणा की गई है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘देश में गरीबी समाप्त हो गरीब का सशक्तिकरण हो, इस दिशा में भी आज के बजट में प्रमुख घोषणा की गई। गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनाना तय हुआ है।’
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि ‘जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान सैचुरेशन अप्रोच के साथ 5 करोड़ आदिवासी परिवारों को मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ग्राम सड़क योजना 25000 नए ग्रामीण क्षेत्रों को ऑल वेदर रोड से जोड़ेगी। इसका लाभ देश के सभी राज्यों के दूर दराज गांवों को मिलेगा।’
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आज का बजट नए अवसर, नई ऊर्जा लेकर आया है। यह ढेर सारे नए रोजगार-स्वरोजगार के अवसर लेकर आया है। यह बेटर ग्रोथ और ब्राइट फ्यूचर लेकर आया है। आज का बजट भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के उस पूरी प्रक्रिया में कैटालिस्ट का काम करेगा। विकसित भारत की एक ठोस नींव रखेगा।’
देखिए वीडियो-