Home कोरोना वायरस बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित : पीएम मोदी सरकार कराएगी 12 से...

बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित : पीएम मोदी सरकार कराएगी 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का 16 मार्च से कोविड टीकाकरण, 60 से ऊपर के सभी बुजुर्गों को बूस्टर डोज

SHARE

कोरोना पर नियंत्रण के लिए मोदी सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। देश में 180 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। इसी के चलते देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर का कहर लगभग खत्म हो चुका है। देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी को सुरक्षित करने के लिए अब मोदी सरकार ने 12-14 आयुवर्ग के लिए भी टीकाकरण का फैसला लिया है, जो 16 मार्च से शुरू होगा। इसके अलावा 60 या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी।

कोरोना से बच्चे सुरक्षित तो देश भी सुरक्षित डॉ.मांडविया
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना से बच्चों को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने 16 मार्च से 12 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने वैज्ञानिक निकायों के साथ विचार-विमर्श किया है। जिसके तहत 12-13 वर्ष और 13-14 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण का फैसला हुआ। 16 मार्च से 2008, 2009 और 2010 में पैदा हुए बच्चे कोविड वैक्सीन ले सकते हैं। अभी उनको बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोर्बेवैक्‍स दी जाएगी।

देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं
मोदी सरकार ने 14 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए जनवरी में ही वैक्सीनेशन शुरू कर दिया था। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,503 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 27 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटों में 4,377 लोग कोविड-19 से रिकवर हुए हैं। देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामले 36,168 हैं। वहीं कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,15,877 पहुंच चुका है। वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक 180.19 करोड़ (1,80,19,45,779) खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

भारत में चौथी लहर की संभावना न के बराबर : विशेषज्ञ
वायरोलॉजिस्ट डॉ. टी जैकब जॉन के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अब खत्म हो चुकी है। उनका अनुमान है कि देश में अब नई लहर आने की संभावना कम है। हालांकि अलग तरह से व्यवहार करने वाला वेरिएंट अगर आता है, तो वो चिंता बढ़ा सकता है। उनका विचार आईआईटी कानपुर की स्टडी से काफी अलग है। उसमें बताया गया था कि कोविड-19 की चौथी लहर जुलाई में आ सकती है। सरकार ने भी इस स्टडी को गंभीरता से लिया था और इस पर विचार कर रही है।

देश भर में तेज गति से जारी टीकाकरण के कारण कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आ रही है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के केवल 2,503 नए मामले सामने आएं। यह अब तक के 680 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 251 और केरल में 885 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही केरल में 15 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 66,808 और महाराष्ट्र में 1,43,752 पर पहुंच गई है। इसके साथ देश में वर्तमान में 38,069 एक्टिव मरीज हैं और यह 675 दिनों में सबसे कम है। सक्रिय मामले देश के कुल पुष्टि वाले मरीजों के 0.08 प्रतिशत हैं।

देश भर में अब तक 180.19 करोड़ से अधिक कुल 1,80,19,45,779 कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के 5,58,92,605 किशोरों को पहली खुराक और 3,38,83,880 किशोरों को दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है।

देश में स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 4,377 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,24,41,449 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कुल 5,32,232 कोरोना जांच की गई हैं। देश भर में अब तक कुल 77.90 करोड़ से अधिक कोरोना जांच की गई हैं। साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 0.47 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 0.47 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक टीके की 182.79 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई हैं।

Leave a Reply