प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने फैसलों से अपने समर्थकों के साथ-साथ विरोधियों को भी चौकाते रहते हैं। 19 नवंबर, 2021 की सुबह 9 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में भी उन्होंने तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया। कानून रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को भी उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी ऐसा कोई फैसला कर सकते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने जो फैसला किया उसके समर्थन में आज पूरा देश खड़ा नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने क्षमा मांगते हुए जो बातें कहीं, उसने देशवासियों का दिल जीत लिया। उसका असर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं में देखा जा सकता है। आज यानि 20 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी के फैसले को सही ठहराते हुए लोगों ने ट्वीट करना शुरू किया, जो देखते ही देखते ट्विटर पर #WeStandWithModiJi ट्रेंड करने लगा।
ट्विटर यूजर्स प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ अलग-अलग प्रतिक्रिया देकर अपना समर्थन व्यक्त करते नजर आए। एक ट्विटर यूजर ने देश विरोधी ताकतों पर निशाना साधते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने किसान से पहले देश को बचाया। आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी गैंग देश विरोधी एजेंडा चला रहा था। उनकी दुकान बंद किया। आंदोलन की आड़ में दंगा फैलाने के लिए कांग्रेसी व विदेशी टूलकिट चल रहा था, वो खत्म किया। देश ना झुके इसलिए खुद झुकना सही समझा।
Retweet And Repeat With Me .#WeStandWithModiJi pic.twitter.com/3XnqchE6aD
— Team Vikash Ahir (@team_hyv) November 20, 2021
कुछ ट्विटर यूजर ने फैसले का समर्थन करते हुए लिखा “जो किया किसानों के लिए किया, जो कर रहा हूं देश के लिए कर रहा हूं।”
India With PM Modi Ji .#WeStandWithModiJi https://t.co/ZBHXwhEo06
— Narendra Kumar Chawla (@NarenderChawla1) November 20, 2021
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “शेर यदि दो कदम पीछे हटता है तो यह नहीं समझना चाहिए कि वह डर गया, क्योंकि वह जानता है कि अब उसे लंबी छलांग लगानी है।”
#ModiIsAjinkyaToday pic.twitter.com/NKMcK1pYE8
— Deendayal (@Deenday21235719) November 20, 2021
कुछ ट्विटर यूजर्स ने इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री मोदी की तुलना करते हुए लिखा कि इंदिरा की तानाशाही सरकार थी, जो सत्ता के लिए किसानों पर गोलियां चलाती थीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लोकतांत्रिक सरकार है, जो किसानों पर गोलियां न चलाकर देशहित में फैसले लेती है।
Reality #WeStandWithModiJi pic.twitter.com/0lykjpz2Eu
— PruthviRajsinh Rathod (@PruthviRRathod1) November 20, 2021
PM still stands on what he said in 2014-
“The gift of this soil to me,
I will not let the country die
I will not let the country die
I will not let the country bow down.”#WeStandWithModiJi pic.twitter.com/ipfAVBHhkZ— राष्ट्रवादी प्रमोद नौटियालⓀⓇⓉ? (@CAA_Pramod_KRT) November 20, 2021
कुछ ट्विटर यूजर ने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले ने राकेश टिकैत जैसे फर्जी किसान नेताओं की दुकाने बंद कर दी और उनका धंधा चौपट कर दिया।
An honest farmer weeping because his dhanda was ruined by @BJP4India
..#WeStandWithModiJi pic.twitter.com/cL8lEFzUJ9— Thakur Vivek Chauhan (@V_chauhan07) November 20, 2021
ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “वक्त बदला, शक्ल बदली, जिम्मेदारियां बदलीं, मगर नहीं बदला तो, देशभक्ति का जज्बा। मैं खुशनसीब हूं कि आप मेरे प्रधानमंत्री हैं।”
My Pm My Pride!#WeStandWithModiJi #india#ModiHaiToMumkinHai pic.twitter.com/u9nCfNVn0f
— Vikrant Vasava (@Bjpvikrantkumar) November 20, 2021