Home समाचार 2039 तक भाजपा की बादशाहत रहेगी कायम, कोई पार्टी टक्कर नहीं दे...

2039 तक भाजपा की बादशाहत रहेगी कायम, कोई पार्टी टक्कर नहीं दे पाएगी, कांग्रेस के वोट बैंक में ही सेंध लगा पाएगी AAP

SHARE

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 2024 और 2029 के आम चुनावों में आसानी से सत्ता पर काबिज होगी और उसे 2039 तक के चुनावों में देश की कोई भी पार्टी टक्कर नहीं दे पाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जहां चौतरफा विकास कार्य हो रहा है वहीं वह कहते भी रहे हैं कि देश बनाना है यानी एक मजबूत भारत बनाना है जो कि हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो। इस दिशा में काम भी तेजी से हो रहा है। रक्षा क्षेत्र में जहां भारत में निर्माण नहीं के बराबर हो रहा था वहां भी अब देश झंडे गाड़ रहा है और इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी के बाद पहली बार भारत में बने तोपों से सलामी दी गई। इसी तरह पीएम मोदी जनता से अपील करते हैं कि हमें गुलामी के अंश मात्र की मानसिकता को भी त्याग देना है। पीएम मोदी ब्रिटिश राजशाही द्वारा गढ़े गए भारतीय इतिहास को सही करने और आने वाली पीढ़ियों में राष्ट्रवाद और हिन्दुस्तान पर गर्व की भावना जगाने का काम रहे हैं जिससे लोग कनेक्ट हो रहे हैं। पीएम मोदी पौराणिक सूत्रों के जरिये भारतीयों को जोड़ने का काम कर रहे हैं और उनमें अपनी संस्कृति और सभ्यता को लेकर गौरव बोध भी भर रहे हैं।

भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में फिलहाल कोई भी पार्टी भाजपा को टक्कर देती हुई नजर नहीं आ रही है। दिल्ली में शराब नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं अन्य ठिकानों पर सीबीआई के छापे के बाद AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा और AAP के बीच टक्कर होगी। लेकिन वोट प्रतिशत पर गौर करें तो भाजपा के सामने आप कहीं नहीं टिकती है। बल्कि AAP कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाएगी और इससे भाजपा को नुकसान की जगह फायदा ही होगा। 2019 में पार्टियों का वोट शेयर इस प्रकार रहाः बीजेपी: 37.5%, कांग्रेस: ​​19.4%, आप : 0.44%। पिछले 10 वर्षों का ब्योरा ऊपर चार्ट में देखें।

AAP बीजेपी के वोट बैंक में सेंध नहीं लगा पाई है। इसने सिर्फ कांग्रेस के वोट में सेंध लगाई है। कांग्रेस इस समय भाजपा की सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी है। 2019 में 62% लोगों ने बीजेपी के खिलाफ वोट किया। बीजेपी ने जहां अपना 38 फीसदी वोट बैंक बनाए रखा है, वहीं विपक्ष का ज्यादातर वोट एक पार्टी की तरफ शिफ्ट हुआ है।

अब अगर मान लेते हैं कि जिस एक पार्टी की तरफ विपक्ष का ज्यादातर वोट शिफ्ट हुआ वह बीजेपी को चुनौती दे सकती है और वोट शेयर इस प्रकार रहे– बीजेपी : 37.5%, कांग्रेस: ​​19.5%, अन्य: 43% (टीएमसी, बसपा, सपा, आप, राकांपा, डीएमके आदि)। अब मान लीजिए कि अगर दूसरों का 21% वोट कांग्रेस को जाता है तब कांग्रेस बीजेपी को हरा सकती है। लेकिन जो वास्तविक स्थिति है वह इसके उलट है यानी अन्य पार्टियां कांग्रेस के वोट शेयर में सेंध लगा रही हैं और यही वजह है कि कांग्रेस की हालत पहले से खराब होती जा रही है।

अब मान लीजिए 2029 में, AAP चमत्कार करती है और 10% वोट तक पहुंचती है तो क्या स्थिति होगी। 2029 में अगर दलगत स्थिति इस प्रकार रहे तो बीजेपी के लिए राह और आसान हो जाएगी। दलगत वोट शेयर- बीजेपी 37.5%, कांग्रेस 10%, आप 10%। यानी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाकर आप अपना वोट शेयर बढ़ाती है तो इससे बीजेपी को ही लाभ होगा।

AAP एक ही स्थिति में बीजेपी को ही चुनौती देने की स्थिति में होगी जब वह कांग्रेस के वोट शेयर को पूरी तरह अपने कब्जे में कर ले जो कि 2039 या 2034 से पहले संभव नहीं लगता है। दूसरी स्थिति में AAP तभी बीजेपी को चुनौती दे सकती है जब वह बीजेपी के हिंदू वोट में सेंध लगा ले और यह भी फिलहाल होता नजर नहीं आ रहा है।

उत्तराखंड में हुए चुनाव पर नजर डालें तो वहां आम आदमी पार्टी ने भाजपा को जीतने में एक तरह से मदद की है। यहां वोट शेयर पर एक नजर डालिए- भाजपा 44.3%, कांग्रेस 37.9%, आप 3.3%। इस लिहाज से देखें तो यह आसानी से समझा जा सकता है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी AAP कांग्रेस का वोट काटकर बीजेपी की ही मदद करेगी।

Leave a Reply