Home समाचार अखिलेश को मिला भगवान श्रीराम और यूपी का अपमान करने वाली ममता...

अखिलेश को मिला भगवान श्रीराम और यूपी का अपमान करने वाली ममता का साथ, क्या पश्चिम बंगाल की तरह होगा राज्य में ‘खूनी खेल’ ?

SHARE

उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की एंट्री हो चुकी है। मंगलवार (08 फरवरी, 2022) को ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एकसाथ प्रेस कॉफ्रेंस की, जिसमें ममता ने अखिलेश को भाई कहकर संबोधित किया। इस दौरान ममता बनर्जी ने एकजुट होकर सपा को वोट करने की अपील की। इससे समाजवादी पार्टी के समर्थकों का जोश देखते बन रहा है। उन्हें लग रहा है कि ममता बनर्जी उनके लिए जीत का जादुई मंत्र लेकर आई है। वे अब दावा कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल की तरह यूपी में भी ‘खेला होबे’। यानि मतगणना के बाद यूपी में ‘खूनी खेल’ खेला जाएगा।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद यूपी के लोगों को ‘गुंडा’ बताकर अपमानित किया गया। उनको पीटने और उनके घरों को जलाने की दर्दनाक घटनाएं हुईं। यहां तक कि ममता बनर्जी ने भगवान श्रीराम को भी अपमानित करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। ममता बनर्जी ने अनेक मौकों पर उत्तर प्रदेश के लोगों की सभ्यता, संस्कृति और खान पान का अपमान किया और राम का नाम लेने पर लोगों को जेल में डाल दिया था। आज यूपी और हिन्दू विरोधी ममता बनर्जी के साथ अखिलेश यादव खड़े हैं और उनका समर्थन पाकर काफी गदगद है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यूपी की जनता इसे माफ कर पाएंगी?

क्या यूपी की जनता भूल पाएंगी ये अपमान ?

ममता बनर्जी : “किसको लाकर आईटीआई में भर दिया है?  उत्तर प्रदेश के गुंडों को ? बिहार के गुंडों को ? सीपीएम के गुंडों को ? वोट लूटोंगे ? एक भी वोट लूट कर फिर तुम देखो तुम्हारा क्या होता है ?”

”पान-मसाला खाने वाले, भगवा कपड़े पहनने वाले और तिलक लगाने वाले गुंडों को उत्तर प्रदेश से यहां भेजा गया है। ये लोग हमारे कल्चर को नुकसान पहुंचा रहे हैं।“

‘उन्होंने मुझ पर हमला किया, नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने मुझ पर हमला नहीं किया, लेकिन आप यूपी, बिहार से गुंडे लाए। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। अगर वे आते हैं, तो महिलाओं को बर्तनों से पीटना चाहिए।“

“भाजपा यूपी से गुंडे ला रही है। वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं। अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा दें।”

हम राम की पूजा क्यों करें?- ममता

ममता बनर्जी भगवान श्रीराम से नफरत करती है। जब पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम का उद्घोष होने लगा तो ममता ने हिंदुओं के धार्मिक रीति-रिवाज, पूजा-पद्धति और पर्व-त्योहार पर लगाम लगाने के बाद हिंदू देवी-देवताओं को बांटने में भी लग गई। हिंदुओं को बांटने के लिए ममता बनर्जी ने कहा कि हम दुर्गा की पूजा करते हैं, राम की पूजा क्यों करें? झरगाम की एक सभा में ममता ने कहा कि, ‘बीजेपी राम मंदिर बनाने की बात करती है, वे राम की नहीं रावण की पूजा करती है। लेकिन हमारे पास हमारी अपनी देवी दुर्गा है। हम मां काली और गणपति की पूजा करते हैं। हम राम की पूजा नहीं करते।’

 

Leave a Reply