Home समाचार क्या अब राहुल गांधी और विपक्षी नेता कहेंगे INDIA में लोकतंत्र नहीं...

क्या अब राहुल गांधी और विपक्षी नेता कहेंगे INDIA में लोकतंत्र नहीं है ?

SHARE

कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक हुई। बीती रात की बैठक में सभी दलों से कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन का नया नाम सुझाने के लिए कहा गया था और आज (18 जुलाई) की बैठक के दौरान इन पर चर्चा की गई और आम सहमति से ‘INDIA’ नाम रखा गया। ‘INDIA’ का पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस है। इस नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। विपक्ष के घटक दलों द्वारा इस नाम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किए जा रहे हैं। 

‘INDIA’ नाम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं का दौरा शुरू हो चुका है। पक्ष और विपक्ष में दिलचस्प दलीलें दी जा रही हैं। जहां विपक्षी दल कह रहे हैं कि ‘चक दे इंडिया’, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों ने अपने वास्तविक चरित्र और अपनी मानसिकता को जाहिर कर दिया है। उन्हें ‘INDIA’ नाम पसंद है, क्योंकि ये नाम विदेशियों को भी पसंद है। लोग कह रहे हैं कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी राहत देने के साथ ही बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। अब विपक्ष ये नहीं कहेगा कि इंडिया में लोकतंत्र है या नहीं है। इंडिया में संविधान खतरे में हैं। इंडिया में भेदभाव किया जाता है। आइए देखते हैं INDIA नाम रखने पर किस तरह लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं…

Leave a Reply