Home समाचार कोरोना काल में वर्चुअल बैठकों के मामले में भी पीएम मोदी अव्वल,...

कोरोना काल में वर्चुअल बैठकों के मामले में भी पीएम मोदी अव्वल, 17 वर्चुअल सम्मेलन के साथ 90 बार वैश्विक नेताओं से फोन पर बात

SHARE

देश के प्रति पीएम मोदी की कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का कोई सानी नहीं। परिस्थितियां सामान्य हों या असामान्य, पीएम मोदी हमेशा ही अपने कर्तव्यपालन में जुटे रहते हैं। कोरोना काल में जब जिंदगी की रफ्तार थम गई थी, विदेशी यात्राओं पर पाबंदी लगी थी, विदेश तो दूर की बात देश में भी आना-जाना मुश्किल था- ऐसे दौर में भी पीएम मोदी की सक्रियता कम नहीं हुई। ऐसे में इस महामारी के दौरान वैश्विक नेताओं से संपर्क के लिए पीएम मोदी ने तकनीक का सहारा लेकर वर्चुअल सम्मेलनों में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने महामारी में न सिर्फ ऐसे वर्चुअल समिटों में हिस्सा लिया, बल्कि इसे खूब बढ़ावा भी दिया। 

हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, साल 2016 में पीएम मोदी ने अपनी विदेश नीति बनाने वाली टीम से कहा था कि वह चाहते हैं कि किसी भी भारतीय प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए वीवीआईपी का इंतजार न करना पड़े। पीएम मोदी ने खुद वीडियो कॉन्फ्रेंस को इसका समाधान बताया और फिर खुद इसका बखूबी पालन भी किया। इसकी मदद से नेताओं के ऊपर यात्रा का भार कम हुआ और साथ-साथ उस पर होने वाले खर्च से भी बचा जा सका।

भारत में कोरोना का मामला आने के पहले ही किया कार्यक्रम

साल 2020 में पीएम मोदी ने कोरोना महामारी का खतरा बढ़ने से पहले ही इसकी शुरुआत कर दी थी। 21 जनवरी को पीएम मोदी नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली के साथ एक वर्चुअल समिट में शामिल हुए थे। इसके बाद पीएम मोदी से डिजिटल कॉन्फ्रेंस पर और जोर दिया। कोरोना काल में पहली ऐसा वर्चुअल समिट 15 मार्च को सार्क नेताओं के बीच हुआ। इसके बाद 26 मार्च को जी-20 का वर्चअल समिट हुआ। फिर NAM, SCO, ASEAN, ईस्ट एशिया समिट, ब्रिक्स सभी कोरोना काल में वर्चुअल ही हुए।

17 वर्चुअल सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी

पीएम मोदी खुद इस कोरोना काल में 17 ऐसे वर्चुअल समिट का हिस्सा बने। इसमें पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया, यूरोपीय संघ, श्रीलंका, डेनमार्क, इटली, लक्समबर्ग, उज्बेकिस्तान, बांग्लादेश और सबसे हाल ही में वियतनाम के शीर्ष नेताओं से बात की। पीएम मोदी की तरफ से द्विपक्षीय समझौतों के लिए भी वीडियो कॉन्फ्रेंस का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कोरोना काल में ‘सामाजिक दूरी’ का पालन करते हुए वैश्विक नेताओं से फोन पर ही बात की। बात संवेदना व्यक्त करने की हो या फिर किसी बात की बधाई देनी हो, सबके लिए कोरोना काल में पीएम मोदी ने फोन का इस्तेमाल किया। जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल के दौरान पीएम मोदी ने 90 बार विश्व के अलग-अलग नेताओं से फोन पर बातचीत की। 

Leave a Reply