Home समाचार पांच वर्षों में बहुत कठिन हालात से बाहर निकला है उत्तर प्रदेश...

पांच वर्षों में बहुत कठिन हालात से बाहर निकला है उत्तर प्रदेश : प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गजों के बाद अब खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। चुनावी रैली और रोड शो पर प्रतिबंध के चलते भाजपा ने वर्चुअल रैली  के माध्यम से एक साथ लाखों लोगों तक पहुंचने का प्लान बनाया है। सोमवार यानी आज दोपहर 1:30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के मतदाताओं को संबोधित करते हुए वोट की अपील की। पीएम मोदी ने सहारनपुर मुजफ्फरनगर बागपत और शामली के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को संबोधित किया। इन पांचों जिलों में 82 जगह एलईडी लगाकर पीएम मोदी का संबोधन सुना वर्चुअल जन चौपाल में प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि इन पांच वर्षों में योगी जी के नेतृत्व में, यूपी सरकार ने पूरी ईमानदारी से, पूरी निष्ठा से, आपकी सेवा करने का, यूपी के विकास का प्रयास किया है. कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी. 5 साल पहले दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था. 5 साल पहले व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे. पश्चिमी यूपी के लोग कभी नहीं भूल सकते कि जब ये क्षेत्र दंगे की आग में जल रहा थे, तो पहले वाली सरकार उत्सव मना रही थी।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि यूपी के लोग दंगाइयों और बदला लेने की सोच रखने वालों से सावधान हैं। वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए जन चौपाल  कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘लूटपाट, हत्या, संपत्ति पर अवैध कब्जा ये समाजवाद की परिभाषा थी. पांच साल में सपा ने प्रदेश को तबाह कर के रख दिया था, लेकिन योगी जी ने इतने कठिन परिस्थितियों से प्रदेश को बाहर लाने, दंगा मुक्त कराने, बहनों को सुरक्षा देने, व्यापारियों को सुरक्षा देने का काम किया है.’ पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को ऐसी सरकार चाहिए जो अपनी आस्था का सम्मान करें और ज्ञान, विज्ञान और आधुनिकता को बढ़ावा दे. आज उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा की ये पहली वर्चुअल रैली है। इतने कम समय में टेक्नोलॉजी को माध्यम बनाते हुए, इतने ज्यादा लोगों को एक साथ जोड़ना, यह भाजपा कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का ही परिणाम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यूपी का किसान हो, कर्मचारी हो, व्यापारी हो या फिर माताएं-बहनें-बेटियां, सभी को सुरक्षा और सम्मान मिल रहा है. जो माफिया और गुंडे खुद को कानून से भी बड़ा मानते थे, यूपी की भाजपा सरकार ने उन्हें कानून का मतलब समझा दिया है. हम यूपी में बदलाव के लिए खुद को खपा रहे हैं, वो आपसे बदला लेने की ठानकर बैठे हैं. इन लोगों ने जिन्हें टिकट दिया है, वो इसका एक और सबूत है. ये बदला लेना ही हमेशा से उनकी सोच रही है. उन्‍होंने कहा कि हमारा काम और उनके कारनामे, उनकी कारस्तानी, देखकर इस बार भी यूपी की जनता, भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देने जा रही है और इसमें भी जो हमारे फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं, वो खुलकर भाजपा के साथ हैं।

Leave a Reply