Home समाचार संजय राउत के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए सुपर मार्केट और...

संजय राउत के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए सुपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर में शराब बेचने का फैसला, वाइन कंपनी में डायरेक्टर हैं पत्नी और बेटियां

SHARE

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने सुपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर में शराब की बिक्री की अनुमति देने का फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया था। इसी बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया के खुलासे ने महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी है। सोमैया ने आरोप लगाया है कि उद्धव सरकार ने संजय राउत के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए शराब की बिक्री का फैसला किया है। क्योंकि उनकी दो बेटियां एक वाइन कंपनी की पार्टनर हैं और उनका कारोबार में बड़ा निवेश है जिससे राउत के परिवार को सालाना 100 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।

बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने रविवार (30 जनवरी, 2022) को बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि महाराष्ट्र के बड़े उद्योगपति अशोक गर्ग की मैगपाई ग्लोबल लिमिटेड नाम की वाइन कंपनी में संजय राउत की पार्टनरशिप है। उनका इस वाइन व्यवसाय में बड़ा निवेश है। संजय राउत की दोनों बेटियां विधिता और पूर्वशी और पत्नी कंपनी में डायरेक्टर के पद पर हैं। इस कंपनी का पब, क्लब्स, होटल और वाइन डिस्ट्रिब्यूशन का व्यवसाय है। वाइन व्यवसाय में बड़ा इन्वेस्टमेंट होने की वजह से ही संजय राउत मॉल्स और किराने की दुकानों में वाइन बिक्री के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।

किरीट सोमैया ने संजय राउत को आरोपों को गलत साबित करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि 16 अप्रैल, 2021 को संजय राउत के परिवार ने इस कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। संजय राउत और उनके परिवार के पास शराब व्यवसाय का कोई अनुभव और जानकारी नहीं है। यहां तक कि इस संयुक्त उद्यम के लिए उन्होंने एक पैसा भी योगदान नहीं किया है। सोमैया ने कहा कि अगर उनके आरोप गलत हैं तो संजय राउत इसे गलत साबित करके दिखाएं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मॉल्स, सुपर मार्केट और ग्रॉसरी स्टोर में वाइन बिक्री की अनुमति देने का काफी विरोध हो रहा है। बीजेपी ने महाराष्ट्र को मद्य राष्ट्र यानि शराब राज्य बनाने का आरोप लगाया है। वहींं उद्धव सरकार के फैसले का बचाव करते हुए संजय राउत ने कहा था कि वाइन का मतलब शराब नहीं है। वाइन की बिक्री बढ़ने से किसानों की आय दोगुनी होगी।  

Leave a Reply