दिल्ली में घर-घर राशन को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं और अपनी विफलता का दोष केंद्र पर मढ़ने में लगे हैं। बुधवार को उन्होंने फिर ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की और घर-घर राशन योजना के लेकर ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “केंद्र की चिट्ठी आयी है। बेहद पीड़ा हुई। इस क़िस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी- राशन गाड़ी ट्रैफ़िक में फँस गयी या ख़राब हो गयी तो तीसरी मंज़िल तक राशन कैसे जाएगा (21वीं सदी का भारत चाँद पर पहुँच गया, आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए) संकरी गली में कैसे जाएगा।”
केंद्र की चिट्ठी आयी है। बेहद पीड़ा हुई। इस क़िस्म के कारण देकर हर घर राशन योजना ख़ारिज कर दी-
राशन गाड़ी ट्रैफ़िक में फँस गयी या ख़राब हो गयी तो
तीसरी मंज़िल तक राशन कैसे जाएगा
(21वीं सदी का भारत चाँद पर पहुँच गया, आप तीसरी मंज़िल पर अटक गए)
संकरी गली में कैसे जाएगा https://t.co/SiJKbBDbtU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2021
इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक और ट्वीट किया और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्श्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए”
हर वक्त हर किसी से झगड़ा सही नहीं- ट्विटर, लक्श्द्वीप, ममता दीदी, महाराष्ट्र, झारखंड, दिल्ली सरकार, किसानों, व्यापारियों, पश्चिम बंगाल के चीफ़ सेक्रेटेरी तक से झगड़ा
इतना झगड़ा, हर वक्त राजनीति से देश आगे कैसे बढ़ेगा? घर घर राशन योजना राष्ट्रहित में है। इस पर झगड़ा मत कीजिए
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 23, 2021
सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट के जवाब में नरेंद्र पटेल नाम के एक ट्वीटर यूजर ने ट्वीट किया- केजरीवाल भाई तू दिल्ली को पानी दे दे, राशन तो लाइन मे लग कर भी ले लेंग।
केजरीवाल भाई तु दिल्ली को पानी दे दे
राशन तो लाइन मे लग कर भी ले लेंंगे।
— नरेंद्र पटेल (@DilseIndian1986) June 23, 2021
ट्वीटर पर कई अन्य लोगों ने भी सीएम केजरीवाल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है और उनकी करतूतों को याद दिलाया है।
सिर्फ पानी ही घर घर पहुंचा दे तो बहोत है सर pic.twitter.com/qix0DbFCXF
— Dhruv Patel (@dhruvpatel1025) June 23, 2021
दिल्ली को लंदन बनाने की बात करने वाले @ArvindKejriwal असल मे दिल्ली को झारखण्ड बनाने वाले नटवरलाल निकले।
RTI से खुलासा हुआ है कि यमुना सफाई के नाम पर नटवरवाल ने कोरोनाकाल मे भी दिल्ली की जनता की गाढ़ी कमाई के 200 करोड रू डकार लिए है और विज्ञापन में तो world चैम्पियन है ही.— विकास केशरी (@Vikash_BR) June 23, 2021
राजनीति करना तो कोई आपसे सीखे। हर वक्त बस भाजपा या केंद्र के नताओ के पीछे पड़े रहने से आपका मुख्य मंत्री का दायित्व पूरा हो जाएगा क्या? कुछ काम आपने भी तो किए होंगे या बस सारा वक्त बैठ कर ऐसे ही टाइम निकला है ? मुझे तो शर्म आती है दिल्लीवासी होने पर
— J@g€€R@ C@LL!ng? (@jageeracalling) June 23, 2021
What a drama actor you are Kejriwal. You yourself said that for ration delivery, Centre’s permission is not required. All you are trying to do for last few weeks is to divert attention from COVID mishandling and appear as Delhi’s hero https://t.co/LRSmgR7v95
— Ajay (@MahmudOfGhazni) June 23, 2021
Are u trying to teach central govt how to run govt ? U are failled in every where, from managing corona to vaccine, oxygen to remdesivir, school to yumuna cleaning,
Shameless man, be at your seat.— gunajit choudhury ?? (@gunajit07) June 23, 2021
तूँ देश प्रधान हैं क्या? दिल्ली पर ध्यान दे , देश का नेता मत बण, यह बता ताहिर हुस्सैन किससे झगड़ा कर रहा था? ??
— अमित शर्मा (@Sharmaroyals) June 23, 2021
Please apply one nation one Rasan card yojna in your state…
Why are not doing this active…
Kisko rasan free rasam dena chate hai aap….
This is currept mind set….
Dikhata hai.. Sab ko…
Twitter pe Rone se accha hai kuch kaam kariye..
— Anand Tripathi (@AnandTr81301960) June 23, 2021
सीएम पद पर रहते हुए लोगों को ऑक्सीजन ना पहुंचा पाते हैं बस प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और हां शराब पीने का जुगाड कर देते हैं वैक्सीन होते हुए भी लगवा नहीं पाते है और बाद में आकर इस तरह की बातें करते हैं जो राशन आपको केंद्र सरकार ने दिया उसे तो सड़ा दिया है आप घर घर क्या बांटोगे ?
— Shivam Malviya (@00s_malviya) June 23, 2021
Corona महामारी में ये दिव्य ज्ञान कहां चला गया था? ऑक्सीजन के टैंकर रोक लिए थे तब किसकी फिक्र की थी, ऑक्सीजन ऑडिट की बात आते ही ऑक्सीजन की कमी कैसे पूरी हो गई, केजरीवाल जी नाटक करने के अलावा आपने कुछ किया ही नहीं है बस 2-4 थप्पड़ खाए हैं।
— Mบᴅit (@muditparashari3) June 23, 2021
सच्चे इंसान को सच्चा नही रहने देते इसलिए
आप जैसे लोगो को झगड़ा दिखता है
आपके जितना तो भारत की राजनीति में कोई झूठा नेता ही नही आया हैएक बार फिर से आप बच्चो की कसम खाइए और कसम से पलट जाइए
— Father’s of librandus (@AmitKum25978176) June 23, 2021
सर, घर घर राशन योजना एक दम बकवास व्यवस्था है। और केंद्र की बात सही है की गाड़ी में राशन फस गया तो, या फिर गाड़ी चलाने वाला भी राशन की धांधली कर सकता हैं। एफपीएस दुकान से राशन खरीदने की वर्तमान व्यवस्था एकदम उपयुक्त और उचित है। कृपया करके आप दिल्ली में lockdown खोलने का कष्ट करें।
— Shubham Verma (@vermaverbalize) June 23, 2021
आपका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है! कृपया बंगलौर जाकर, अथवा पतंजलि योगपीठ जाकर इलाज करवाओ। मोदी जी के विरोध में आप लोग कितने निम्न स्तर तक पहुंच गए हो कि विरोध का डेकोरम भूल गए हो।
क्या इन सवालों का जवाब है तुम्हारे पास जो सरकार पूछ रही है?— Ramesh Khandelwal (@callin00004) June 23, 2021