Home समाचार दो साल से भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया...

दो साल से भयंकर आपदा के बीच यह बजट विकास का नया विश्वास लेकर आया है : पीएम मोदी  

SHARE

संसद में मंगलवार को यानि आज देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा पेश सालाना बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। बजट पर अपनी पहली प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के प्रति जनभावना का भी जिक्र किया। अपनी पहली प्रतिक्रिया के तहत उन्होंने कहा कि यह बजट अगले सौ साल का बजट है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दो साल से भयंकर आपदा के बीच यह बज विकास का नया विश्वास लेकर आया है। उन्होंने कहा कि यह बजट तात्कालिक समस्याओं का समाधान करता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इतने कम समय में ही देश भर में इस बजट की सराहना हो रही है उससे साफ लगता है कि यह बजट गरीबों के कल्याण वाला है। पीएम ने इस बजट को देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला करार दिया और कहा कि इस बजट में आर्थिक सुधार, नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के साथ गांव एवं गरीब का कल्याण भी है।

गरीबों को बल और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा 

पीएम ने अपनी प्रतिक्रिया के तहत कहा कि इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा. इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी और विकास की रफ्तार को गति मिलेगी। यह बजट उद्यमियों और उद्यमों को मजबूत बनाएगा तथा देश में महिलाओं की भागीदारी को और बढ़ाएगा। इस बजट में आर्थिक जगत का सुधार हैं। आम नागरिक की जीवन को और बेहतर बनाना भी है और साथ ही गांव और गरीब का कल्याण भी है। ये देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है।

लक्ष्य तक पहुंचने का विश्वास दे रहा यह बजट 

इसके साथ पीएम मोदी ने संसद में पेश हुए आज के बजट के बारे में कहा कि आज लोगों के जीवन में नयी आकांक्षाएं और अपेक्षाएं हैं। ये बजट देश को विश्वास दे रहा है कि इन्हें पूरा किया जा रहा है। बजट ये विश्वास दे रहा है कि दिशा सही है, प्रोसेस ठीक है, गति सही है इसलिए लक्ष्य तक पहुंचना तय है। इस बजट से कर व्यवस्था में सरलीकरण होगा. साथ ही आधारभूत ढांचा का आधुनिकीकरण होगा। उन्होंने कहा कि यह एक ग्रीन बजट है जिसमें पर्यावरण, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और सौर क्षेत्र पर विशेष बल दिया गया है।

आज देश विश्वास और आत्मविश्वास से भरा हुआ है 

पीएम मोदी ने कहा पिछले पांच साल में देश निराशा के वातावरण को पीछे छोड़ चुका है। आज देश उम्मीदों और आत्मविश्वास से भरा हुआ है। गरीबों के कल्याण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने गरीब-किसान-दलित-पीड़ित-शोषित-वंचित को सशक्त करने के लिए, सशक्त करने के लिए चौतरफा कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अब अगले पांच सालों में यही सशक्तिकरण उन्हें देश के विकास का पावरहाउस बनाएगा।

Leave a Reply