Home नरेंद्र मोदी विशेष इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा है अपने...

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा है अपने पोते का नाम श्रीनरेंद्र

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के लोग ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग सम्मान करते हैं। पिछले 4 वर्षों में श्री मोदी ने अपने कार्यों, विचारों से पूरी दुनिया में भारत की छवि को चार चांद लगाने का काम किया है। यही वजह है कि आम लोग ही नहीं बल्कि कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हैं। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने तो पीएम मोदी के नाम पर ही अपने पोते का नाम श्रीनरेंद्र रख दिया है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के वक्त उनसे अपने परिवार की एक रोचक जानकारी साझा की। बुधवार को जब श्री मोदी इंडोनिशिया के दौरे पर पहुंचे थे, एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति विडोडो ने उन्हें बताया कि उनके पोते का नाम भी पीएम मोदी के नाम पर ही रखा है।

राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बताया कि उनके बड़े बेटे गिबरान राकाबुमिंग के पहले बेटे का जन्म मार्च 2016 में हुआ था। उन्होंने अपने पोते का नाम जान एथेस श्रीनरेंद्र रखा है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 29 मई यानि मंगलवार शाम को तीन देशों की विदेश यात्रा के पहले चरण में इंडोनेशिया पहुंचे थे। पीएम मोदी का यह पहला इंडोनेशिया दौरा था। इंडोनेशिया में श्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति द्वारा पीएम मोदी के स्वागत में आयोजित समारोह में इंडोनेशिया के मशहूर सिंगर फ्रायडा लुसिआना का कार्यक्रम भी रखा गया था। लुसिआना ने इस दौरान 1954 में आई फिल्म जागृति का गाना ‘साबरमती के संत’ गाया।

Leave a Reply