Home समाचार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के पास कोरोना मरीजों के शव ले जाने...

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के पास कोरोना मरीजों के शव ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं, लेकिन असम के प्रत्याशियों और नेताओं के लिए सरकारी खर्च पर अय्याशी का पूरा बंदोबस्त

SHARE

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो चुका है। कोरोना संक्रमण की वजह से लोग मर रहे हैं। राज्य में हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कोरोना मरीजों के शवों की अंतिम यात्रा भी सम्मानजनक तरीके से नहीं हो पा रही है। उन्हें एंबुलेंस तक नसीब नहींं हो रहा है। शवों को कूडा गाड़ी से श्मशान लाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में बघेल सरकार लोगों की जान बचाने की जगह असम में कांग्रेस सरकार बनाने और बचाने के खेल में लगी है। असम से आए कांग्रेस नेताओं और प्रत्याशियों की आवाभगत की जा रही है। सरकारी खर्च पर उनके अय्याशी की पूरी व्यवस्था की गई है। 

असम के नेताओं का स्वागत-सत्कार किस तरह किया जा रहा है। इसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बस्तर में ये नेता बकरा, भात और शराब का लुत्फ उठाते देखे गए। कर्फ्यू के बीच भी इनके काफिलों पर कोई रोकटोक नहीं है। सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरे इन उम्मीदवारों की आवभगत में पूरा सरकारी अमला लगा हुआ था। जगदलपुर के सरकारी रेस्ट हाउस में मेज पर रखी बोतलें सब कुछ बयां कर रही हैं। 

इन नेताओं की गाड़ियों का काफिला पूरे बस्तर में बिना रोक-टोक घूमती रही। सरकार ने इस काफिले को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई। उनकी निगरानी में ये काफिला रायपुर की ओर रवाना हो गया। 

गौरतलब है कि असम कांग्रेस गठबंधन के आठ उम्मीदवारों के साथ 22 नेता भी रायपुर पहुंचे हैं। इन नेताओं को नया रायपुर के एक निजी होटल में ठहराया गया है। कांग्रेस के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के उम्मीदवारों को जोड़तोड़ से बचाने के लिए छत्तीसगढ़ लाया गया है। इससे पहले कांग्रेस और बदरूद्दीन अजमल की पार्टी के 22 उम्मीदवारों को जयपुर भेजा गया था। ऐसे में कुल 30 उम्मीदवार असम से बाहर सुरक्षित ठिकानों पर भेजे जा चुके हैं।

रायपुर पहुंचे उम्मीदवारों के साथ कांग्रेस संगठन के करीबी नेताओं को तैनात किया गया है। इन उम्मीदवारों को मतगणना से एक दिन पहले असम रवाना किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो निजी होटल में पूरी सुविधा के साथ उम्मीदवारों को ठहराया गया है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी प्रदेश में चुनाव परिणाम आने से पहले ही उम्मीदवारों को सुरक्षित ठिकाने पर भेजा जा रहा है। असम में कांग्रेस, एआइयूडीएफ, बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट सहित आठ दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। 

Leave a Reply