Home समाचार पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 2,17,353 कोरोना के नए केस, अब...

पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 2,17,353 कोरोना के नए केस, अब तक लगाये गये 11.72 करोड से अधिक टीके

SHARE

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 2,17,353 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस के साथ ही देश में अब तक दर्ज कुल कोरोना केसों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है। कोरोना के दैनिक नये मामले 10 राज्‍यों महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्‍ली, छत्‍तीसगढ़, कर्नाटक, मध्‍यप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और पश्चिम बंगाल में बढ़े हैं। 79.10 प्रतिशत नये मामले इन 10 राज्‍यों से आए हैं। सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र की है। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक नये मामले 61,695 दर्ज किए गए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 22,339 और दिल्‍ली में 16,699 नए मामले पाए गए।

देश में कुल एक्टिव केस 15,69,743 हो गया है। पिछले 24 घंटे में इसमें 97,866 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई। कुल सक्रिय मामलों का 65.86 प्रतिशत पांच राज्‍यों महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल से है। देश के कुल सक्रिय केस में से महाराष्‍ट्र में 39.60 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 1,185 रोगियों की मौत हुई है। मृत्‍यु के नये मामलों में 85.40 प्रतिशत 10 राज्‍यों से आए। महाराष्‍ट्र में सबसे अधिक 349 लोगों की मृत्‍यु हुई। दैनिक मृत्‍यु के मामले में छत्तीसगढ़ में संख्‍या 135 रही। पिछले 24 घंटों में 10 राज्‍यों में कोविड-19 से किसी के मरने की रिपोर्ट नहीं है। इन राज्यों में लद्दाख, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश शामिल है।

देश में दिए जा रहे कोरोना टीके की संख्‍या 11.72 करोड़ को पार कर गई। 16 अप्रैल को सुबह सात बजे तक कोरोना टीके के 11,72,23,509 डोज दिए गए। पिछले 24 घंटों में 27 लाख से अधिक डोज दिए गए। इसके साथ ही देश में कुल ठीक होने वालों की संख्‍या 1,25,47,866 रही। राष्‍ट्रीय रिकवरी दर 87.80 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 1,18,302 लोग ठीक हुए हैं।

Leave a Reply