सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने एक बार फिर से कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र की पोल खोल दी है। इस वायरल वीडियो ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस में सिर्फ गांधी परिवार की ही मर्जी चलती है। गांधी परिवार के आगे कांग्रेस पार्टी में लोकतंत्र का कोई मतलब नहीं रह जाता। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दावा किया है कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया गया, तब उन्हें वोटिंग में 42 विधायकों का समर्थन मिला था, जबकि चरणजीत सिंह चन्नी को सिर्फ दो विधायकों का साथ मिला था। इस वीडियो में सुनील जाखड़ यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि मुझे इस बात को कोई दुख नहीं है। जो होता है सही होता है। मुझे कोई दुख नहीं है। 40 नहीं बल्कि 42 विधायकों ने मेरे समर्थन में वोट किया था। सुखजिंदर रंधावा को 16, परनीत कौर को 12 और नवजोत सिंह सिद्धू को 6 वोट मिले। चरणजीत सिंह चन्नी को दो वोट मिले थे। वीडियो में सुनील जाखड़ आगे कहते है कि मुझे सिर्फ एक ही बात का दुख था कि जब राहुल गांधी ने मुझे बुलाकर कहा कि आपको डिप्टी सीएम बना रहे हैं आप बनते क्यों नहीं। मुझे गर्व है कि इतने विधायकों ने मेरा साथ दिया। देखिए वीडियो-
वायरल वीडियो से साफ है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुनील जाखड़ को सबसे ज्यादा वोट मिले थे और राज्य के विधायक उन्हें सीएम बनाना चाहते थे, लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू के विरोध की वजह से सुनील जाखड़ को पंजाब का सीएम नहीं बनाया गया।
पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष @sunilkjakhar का दावा–
कैप्टन अमरिंदर सिंह को हटाने के बाद विधायकों से रायशुमारी में CM पद के लिए सबसे ज्यादा वोट उन्हे मिला।सुनील जाखड़–42 वोट
सुखजिंदर रंधावा–16 वोट
परनीत कौर– 12 वोट
नवजोत सिंह सिद्धू–6 वोट
चरणजीत सिंह चन्नी–2 वोटकुल वोट–79 pic.twitter.com/lN7MTESB2q
— Ajay Jha (@Ajay_reporter) February 2, 2022
पंजाब के अबोहर में एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि कैप्टन के बाद नये सीएम के चुनाव के दौरान 42 वोट उनको मिले, 16 वोट सुखजिंदर सिंह रंधावा को मिले, 12 वोट परनीत कौर को मिले। जबकि सिद्धू को 6 और चन्नी को सिर्फ 2 ही वोट मिले pic.twitter.com/eqfZ2WFHqk
— Raman kumar (News 24) (@JhaJharaman2012) February 2, 2022
सुनील जाखड़ ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब अमरिंदर सिंह को हटाने की बात चल रही थो उस समय हाईकमान द्वारा सी.एम. बनाने को लेकर वोटिंग करवाई गई थी। उन्होंने कहा कि तब 42 विधायकों ने उन्हें समर्थन दिया था क्या कोई नया भसंड़ मचने वाला है ??
— Ramesh (@RameshSuri) February 2, 2022
#congress #bjp ये कांग्रेस का कोई नया रवैया नहीं है, जब नेहरू जी अध्यक्ष बने थे तब उनके हक में कौन था तब सभी पटेल जी के हक में थे। जब पटेल जी का सम्मान नहीं किया गया तो जाखड़ जी की बात अलग है?: *कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ के बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी* pic.twitter.com/VHfqb7gvvP
— Neeraj Sharma (@Neerajsharma099) February 2, 2022
तो सुनील जाखड़ जी अब काँग्रेस मुक्त पँजाब कर दो https://t.co/qlBJKosyID
— #RameshwarArya ?? (@Rameshwaromji) February 2, 2022
मुझे 16 वोट मिले
CM की दौड़ में चन्नी को 2 वोट मिले
-:सुनील जाखड़
कांग्रेस की हालत
एक अनार सौ बीमार वाली हो गई है#CongressJayegi— Shamshad Alam (@ShamshadAlamAAP) February 2, 2022
Why is Congress only asking for Channi and Sidhu’s name for CM candidate in its phone poll when majority of MLAs had opted for Sunil Jakhar?
Are other Hindu leaders of Congress in Punjab sabotaging Jakhar’s chances?— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) February 2, 2022
Sunil Jakhar said Congress leaders decided against making him, a Punjabi Hindu, the CM of the Sikh-majority state. “Sunil ko bana diya to aag lag jaaegi Punjab mein”—If Sunil is made the chief minister, it will set fire in Punjab—he recalled them saying. https://t.co/z84X9Rp3W7
— The Caravan (@thecaravanindia) February 2, 2022