Home समाचार संजय राउत की बढ़ीं मुश्किलें, ‘सामना’ में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक...

संजय राउत की बढ़ीं मुश्किलें, ‘सामना’ में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखने पर एफआईआर दर्ज

SHARE

तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली करारी हार से उद्धव ठाकरे के करीबी राज्यसभा सांसद संजय राउत को गहरा सदमा लगा है। कांग्रेस की बैसाखी के सहारे अपना राजनीतिक भविष्य संवारने और पीएम मोदी से मुकाबला करने के सपने देख रहे संजय राउत और उद्धव ठाकरे हताश और निराश है। कांग्रेस की हार से 2024 में उनका राजनीतिक भविष्य अंधकारमय दिखाई दे रहा है। इससे उनका मानसिक संतुलन खराब हो चुका है। संजय राउत ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में लेख लिखकर जहां कांग्रेस को नसीहत दी है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपनी भड़ास निकाली है। लेकिन  राउत के खिलाफ केस दर्ज होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह और अन्य आरोपों में केस दर्ज

दरअसल ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक संजय राउत के खिलाफ यवतमाल जिले के उमरखेड पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी के यवतमाल के संयोजक नितिन भुटाडा ने पुलिस से की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि राउत ने 10 दिसंबर,2023 को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखा था। इसकी वजह से राउत के खिलाफ विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और अन्य अपराधों के लिए भारती दंड संहिता की धारा 153 (ए), 505 (2) और 124 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोप

संजय राउत ने ‘सामना’ में प्रकाशित साप्ताहिक स्तंभ ‘रोखटोक’ में प्रधानमंत्री मोदी पर बेबुनियाद और हास्यास्पद आरोप लगाते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान से शॉर्टकट करके देश में हमला भी करवा सकती है। इसके जरिए राउत ने देश की छवि खराब करने की कोशिश की। कांग्रेस की हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ते हुए राउत ने दावा किया कि मध्य प्रदेश में जब डाक मतपत्रों की गिनती हो रही थी, तब कांग्रेस 199 सीट पर आगे चल रही थी, लेकिन ईवीएम से गिनती शुरू होते ही परिस्थितियां बदल गईं।

कांग्रेस की हार से संजय राउत हताश, लेकिन दे रहे नसीहत

संजय राउत ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए लिखा कि अगर गांधी परिवार के नजदीकी लोग प्रधानमंत्री मोदी के अनुकूल राजनीति करते रहेंगे तो देश की सबसे पुरानी पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व किया था। उन्होंने लिखा कि मोदी जी का ‘जादू’तीन राज्यों में काम आया, लेकिन यह तेलंगाना में नहीं चला। राउत ने हार से हताश कांग्रस के नेताओं का मनोबल बढ़ाते हुए लिखा कि यह भ्रम है कि कांग्रेस मोदी जी को हरा नहीं सकती। उन्होंने 2018 विधानसभा चुनाव का संदर्भ देते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को हराया है।

 

Leave a Reply