Home समाचार राहुल गांधी ने इधर की राजस्थान के हेल्थ मॉडल की प्रशंसा, उधर...

राहुल गांधी ने इधर की राजस्थान के हेल्थ मॉडल की प्रशंसा, उधर चूहों ने सरकारी अस्पताल में कुतरा महिला मरीज की आंख

747
SHARE

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी ने राजस्थान में चिंतन शिविर में हिस्सा लेने के बाद राज्य के हेल्थ मॉडल की जमकर तारीफ की। लेकिन राजस्थान में बेहतर चिकित्सा सेवा देने का दम भरने वाली कांग्रेस सरकार के अस्पतालों का हाल इतना बेहाल है कि राहुल के तारीफ करने के दिन ही चूहों ने कोटा के अस्पताल में भर्ती महिला मरीज की आंख कुतर दिया।

महिला रूपमति भाटी को लकवा होने के कारण शरीर के गर्दन से नीचे का हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं करता। इस कारण चूहे के आंख कुतरने पर भी वह कुछ कर नहीं पा रही थीं। इस अस्पताल में चूहे पहले भी कई मरीजों को अपना निशाना बना चुके हैं। राहुल गांधी तो राजस्थान चिंतन शिविर के बाद विदेश यात्रा पर विकल चुके हैं लेकिन उनके इस ट्वीट के बाद उनकी कांग्रेस सरकार की फजीहत हो रही है।

Leave a Reply