Home समाचार कांग्रेस में घमासान: प्रमोद कृष्णम के बयान पर बवाल, कहा- लफंडर को...

कांग्रेस में घमासान: प्रमोद कृष्णम के बयान पर बवाल, कहा- लफंडर को बना रखा है महासचिव

SHARE

कांग्रेस में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के ताजा बयान से बवाल और बढ़ गया है। उन्होंने राहुल गांधी के करीबी नेता रणजीप सुरजेवाला को लफंडर बता दिया जिससे पार्टी के नेता सन्न हैं। दरअसल में प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है।

आचार्य प्रमोद के इस बयान पर जब पत्रकारों ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वहीन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सुरजेवाला के यह कहते ही प्रमोद कृष्णम भड़क गए और कहा कि कांग्रेस के भाग्य की विडंबना यही है कि एक ऐसे लफंडर को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में विधायक रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का पाप सिर्फ एक अश्लील सीडी के प्रसारण को रुकवाने के लिये किया।

आचार्य प्रमोद कृष्णम के सुरजेवाला को लफंडर बताते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। एक्स पर लोग इसी बारे में चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply