कांग्रेस में जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के ताजा बयान से बवाल और बढ़ गया है। उन्होंने राहुल गांधी के करीबी नेता रणजीप सुरजेवाला को लफंडर बता दिया जिससे पार्टी के नेता सन्न हैं। दरअसल में प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे हैं जिन्हें राम मंदिर से ही नहीं बल्कि भगवान राम से भी नफरत है।
#AcharyaPramodKrishnam का कांग्रेस आलाकमान पर गंभीर आरोप #Congress में ऐसे नेता जो राम से नफरत करते हैं,’कांग्रेस में हिंदू धर्मगुरुओं का अपमान करने वाले कई नेता’,राम मंदिर को रोकने की कोशिश की गई- @AcharyaPramodk
#RamMandir pic.twitter.com/dlp0RPRMLc
— India TV (@indiatvnews) November 10, 2023
आचार्य प्रमोद के इस बयान पर जब पत्रकारों ने कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वहीन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। सुरजेवाला के यह कहते ही प्रमोद कृष्णम भड़क गए और कहा कि कांग्रेस के भाग्य की विडंबना यही है कि एक ऐसे लफंडर को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में विधायक रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का पाप सिर्फ एक अश्लील सीडी के प्रसारण को रुकवाने के लिये किया।
कांग्रेस के “भाग्य”
की विडंबना यही है कि एक ऐसे “लफ़ंडर”
को पार्टी का महासचिव बना रखा है जिसने राज्य सभा के चुनाव में “विधायक” रहते हुए भाजपा के उम्मीदवार और Zee न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा को जितवाने का “पाप” सिर्फ़ एक “अश्लील”
CD के “प्रसारण” को रुकवाने के लिये किया. https://t.co/uwgdDOQ9RZ— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) November 12, 2023
आचार्य प्रमोद कृष्णम के सुरजेवाला को लफंडर बताते ही सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। एक्स पर लोग इसी बारे में चर्चा कर रहे हैं।
ये अत्यंत निंदनीय भाषा है एक संत के लिए, सुजेवाला घटिया आदमी है।
— Ravi Bhadoria (@ravibhadoria) November 12, 2023
सुरजेवाला वही है जिसने एक साल ने तीन बार लगातार हार का रिकार्ड बनाया है
— कुंवर अजयप्रताप सिंह Ajay 🇮🇳 (@iAjaySengar) November 12, 2023
आचार्य जी CD का लिंक DM करिये 😉
— दीपक शाण्डिल्य (@ViewGraam) November 12, 2023
अब आप लफ़ंडर की CD प्रसारित कर ही दीजिए। बेसब्री से इंतिज़ार रहेगा। @AcharyaPramodk https://t.co/H1PpUo3DOw
— Alok Awasthi आलोक अवस्थी (@aalok_aawasthii) November 12, 2023
@rssurjewala का खूंसट बाप भी एक नंबर का लफंडर था
जवान लड़कियों के साथ गेस्टहाउस में नंगा पकड़ा गया थाविधानसभा तक में हंगामा मचा था https://t.co/1qHiWXzCRw
— कपिल (@kapil73vats) November 12, 2023
रणदीप सुरजेवाला को हम भी “कुछ” समझते हीं थे पर कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उस कुछ को उपयुक्त नाम दे दिया ” लफंडर”
खग जाने खग ही की भाषा।
जय हो आचार्य।— 🇮🇳Kishor K Mishra🇮🇳 (@KisKumMis) November 12, 2023