Home नरेंद्र मोदी विशेष PM Modi ने जीता क्रिकेट के दीवानों का दिल, 2028 के Olympic...

PM Modi ने जीता क्रिकेट के दीवानों का दिल, 2028 के Olympic में टी20 फार्मेट में क्रिकेट को कराया शामिल, अहमदाबाद में बनाया दुनिया का सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, जहां पाक हुआ चारों खाने चित

SHARE
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसीलिए युवा दिलों की धड़कन बने हुए हैं, क्योंकि उन्हें युवाओं की हर चाहत का बखूबी पता है। पीएम मोदी एम्प्लायमेंट से लेकर एम्पॉवर करने तक, टेक्नोलॉजी से लेकर स्टार्ट-अप तक और स्पेस से लेकर स्पोर्ट्स तक युवाओं को आगे लाने में निरंतर जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने 2036 का ओलंपिक्स भारत की मेजबानी में करने की इच्छा जताई है। इससे पहले क्रिकेट के दीवाने खेल प्रेमियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिससे उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। लांस एंजिलिस में 2028 में होने जा रहे ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया है। इस फैसले का ना सिर्फ आइसीसी बल्कि अन्य खेलों से जुड़े भारतीय खिलाड़ियों ने दिल खोलकर स्वागत किया है। खेल जगत की हस्तियों का कहना है कि टी20 क्रिकेट के शामिल होने से भारतीय प्रशंसकों में ओलंपिक को लेकर और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ेगी। वहीं, क्रिकेट की लोकप्रियता भी दुनिया के अधिक से अधिक देशों में बढ़ेगी। 
मुंबई मीटिंग में क्रिकेट को ओलिंपिक में शामिल करने पर मुहर लगी
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) द्वारा टी-20 क्रिकेट को लांस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने का युवाओं, क्रिकेट प्रेमियों और खेल जगत की हस्तियों ने भी हार्दिक स्वागत किया है। वहीं, आइसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, ओलंपिक में जगह मिलने के बाद अब हमारी कोशिश आइसीसी को ओलंपिक कमेटी का स्थायी सदस्य बनाने की होगी। आईओसी की मुंबई में हुई मीटिंग में क्रिकेट की ओलिंपिक वापसी पर मुहर लगी। हालांकि, क्रिकेट का ओलिंपिक के प्रस्ताव में शामिल होना ही इस बात की पुष्टि थी कि इसे लॉस एंजिलिस ओलिंपिक 2028 में शामिल किया जाएगा। मुंबई में ही पीएम मोदी ने कहा कि 2036 के ओलंपिक की मेजबानी का दावेदारी भारत करेगा। इसी मौके पर उन्होंने क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई भी दी। 
भारत ने क्रिकेट का गोल्ड जीता तो आईओसी को 2,227 करोड़ का फायदा होगा
इस क्रिकेट वर्ल्ड कप में अहमदाबाद में भारत-पाक मैच ने रही-सही कसर पूरी कर दी। यह मैच देखने 1 लाख से ज्यादा फैंस पहुंचे थे। वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाक मुकाबले की व्यूअरशिप 27 करोड़ थी। वैसे ओलिंपिक को क्रिकेट की ज्यादा जरूरत है न कि क्रिकेट को ओलिंपिक की। टॉप-5 सर्वाधिक व्यूअरशिप वाले क्रिकेट मैच में भारत, पाक, श्रीलंका के मैच शामिल हैं। 2017 में भारत-पाक चैम्पियंस ट्रॉफी मैच को 32.4 करोड़ फैंस,  2011 वर्ल्ड कप भारत-पाक के मैच को 49.5 करोड़ फैंस ने देखा। 2011 में 55.8 करोड़ फैंस ने भारत को वर्ल्ड कप जीतते देखा। अगर भारत ओलिंपिक में गोल्ड जीतने में सफल रहा तो ओलिंपिक को 2,227 करोड़ का फायदा होगा।
वर्ल्ड कप 2019 दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा देखा गया खेल इवेंट
क्रिकेट की ग्लोबल दर्शक संख्या 250 करोड़ है। क्रिकेट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा देखा गया स्पोर्ट्स है। पहले स्थान पर 350 करोड़ दर्शक संख्या के साथ फुटबॉल है। साल 2019 में इंग्लैंड में हुआ क्रिकेट वर्ल्ड कप खेल इतिहास में चौथा सबसे ज्यादा देखा गया स्पोर्ट्स इवेंट था। इस वर्ल्ड कप को कुल 220 करोड़ फैंस ने देखा। पहले स्थान पर 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप है। इस इवेंट को दुनिया भर में 540 करोड़ फैंस ने देखा।
ओलंपिक में प्रवेश से दुनियाभर में क्रिकेट के लिए रुचि बढ़ेगी- चौपड़ा
ओलंपिक में टी-20 फार्मेट में क्रिकेट को शामिल करने का खेल जगत की हस्तियों ने भी स्वागत किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने कहा, यह अच्छी खबर है इससे क्रिकेट को भी फायदा होगा। क्योंकि ओलंपिक में प्रवेश से दुनियाभर में इसके लिए रुचि बढेगी व अधिक से अधिक देशों को इस खेल को गंभीरता से लेने और प्रोत्साहित करने का एक अवसर मिलेगा। हाल ही में हुए हाऊझांग एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि हम ओलंपिक में भी वैसा ही प्रदर्शन कर सकते हैं, जैसा हमने क्रिकेट में किया है।
ओलंपिक में क्रिकेट की भागीदारी निसंदेह खेल के वैश्विक कद को बढ़ाएगी-शाह
बीसीसीआइ सचिव जय शाह के मुताबिक ओलंपिक में क्रिकेट की भागीदारी निसंदेह खेल के वैश्विक कद को बढ़ाएगी। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 और चीन के हांगझाऊ में एशियाई खेल 2023 में क्रिकेट की उपस्थिति सुनिश्चित करने में हमारी सरकार का योगदान महत्वपूर्ण था। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से इस खेल के लिए कई नए रास्ते खुलेंगे। टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कहा, क्रिकेटरों के लिए यह एक एथलीट के जीवन को जानने का मौका है। वे आमतौर पर बेहतरीन जगहों की यात्रा करते हैं और आलीशान होटलों में रुकते हैं। लेकिन जब वे ओलंपिक विलेज पहुंचेंगे, तो उन्हें कई ओलंपियन, पदक विजेता और दिग्गज अंतरराष्ट्रीय एथलीट दिखाई देंगे। यह उनके लिए एक बेहद शानदार अनुभव होगा।

Leave a Reply