Home समाचार मार्च में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 25 हजार करोड़...

मार्च में जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का करेंगे शुभारंभ

SHARE

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में नए बदलाव के साथ नई-नई परियोजनाओं पर काम शुरू हो रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले माह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आएंगे और 25 हजार करोड़ रुपये के निवेश का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी मंगलवार (15 फरवरी, 2022) को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बजालता में 48 करोड़ की लागत वाली 20 बिजली परियोजनाओं को जनता को समर्पित किए जाने के अवसर पर दी।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20 से 25 हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश समारोह में शामिल होंगे। यह समारोह मार्च में होगा। मैंने जम्मू-कश्मीर में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये के औद्योगिक निवेश समारोह की अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री से आग्रह किया था। उन्होंने इस पर सहमति जताते हुए मुझे सभी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कहा है।

उपराज्यपाल ने कहा कि निवेशकों के लिए लाई गई योजना से हमें 25 हजार करोड़ के निवेश की उम्मीद थी, लेकिन इस योजना का रिस्पांस देखकर उम्मीद है कि जल्द ही 70 हजार करोड़ का निवेश आकर्षित होगा। इसके लिए जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त जमीन और बिजली की जरूरत होगी। इसे लेकर हम अभी से तैयारी कर रहे हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि उद्योगपतियों ने जम्मू-कश्मीर में निवेश में रूची दिखाई है और इससे बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होंगे। हमने अपने कानून में आवश्यक बदलाव भी किए हैं। इसके अलावा निवेशकों को आधुनिक बुनियादी ढांचागत सुविधाएं मिले, इसके लिए एक करोड़ों रुपये मूल्य की सड़क और सुरंग परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है।

 

 

Leave a Reply