Home समाचार निर्यात के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी सफलता, जनवरी में भारत...

निर्यात के मोर्चे पर मोदी सरकार की बड़ी सफलता, जनवरी में भारत के निर्यात में आया करीब 37 प्रतिशत का उछाल

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने निर्यात के मोर्चे पर बड़ी सफलता हासिल की है। जनवरी महीने में भारत के निर्यात में करीब 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी महीने में ओवरऑल एक्सपोर्ट 61.41 बिलियन डॉलर का रहा। यह भारत का वस्तु और सेवा दोनों को मिलाकर है। सालाना आधार पर इसमें 36.76 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। जनवरी 2021 में कुल निर्यात 44.90 बिलियन डॉलर का था। जनवरी 2020 के मुकाबले इसमें 38.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जनवरी 2020 में कुल निर्यात 44.21 बिलियन डॉलर का था।

वस्तु निर्यात की बात करें तो जनवरी, 2022 में 34.50 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जबकि जनवरी, 2021 में यह 27.54 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा था, जो 25.28 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। जनवरी 2020 की तुलना में जनवरी 2022 में निर्यात में 33.45 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। अप्रैल-जनवरी, 2021-22 की अवधि के लिए वस्तु निर्यात 335.88 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जो अप्रैल-जनवरी, 2020-21 के दौरान 228.92 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा था इस प्रकार इसमें 46.73 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज हुई है। अप्रैल-जनवरी, 2019-20 की तुलना में अप्रैल-जनवरी, 2021-22 के दौरान निर्यात में 27.17 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है।

जनवरी, 2022 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न तथा आभूषण का निर्यात 27.10 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जो जनवरी, 2021 में हुए 22.56 बिलियन अमरीकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न तथा आभूषण निर्यात की तुलना में 20.13 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। यह जनवरी, 2020 में हुए 19.79 बिलियन अमेरिकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न तथा आभूषण निर्यात की तुलना में 36.95 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि को भी दर्शाता है।

अप्रैल-जनवरी, 2021-22 के दौरान गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न तथा आभूषण का निर्यात 255.69 बिलियन अमरीकी डॉलर था, जो अप्रैल-जनवरी, 2020-21 में हुए 189.47 बिलियन अमरीकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न तथा आभूषण निर्यात में 34.95 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह अप्रैल-जनवरी, 2019-20 में हुए 197.94 बिलियन अमरीकी डॉलर के गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न तथा आभूषण निर्यात की तुलना में 29.18 प्रतिशत की वृद्धि को भी दर्शाता है।

जनवरी 2022 के लिए सेवा निर्यात का अनुमानित मूल्य 26.91 बिलियन अमरीकी डॉलर है, जो जनवरी 2021 (17.37 बिलियन अमरीकी डॉलर) की तुलना में 54.95 प्रतिशत और जनवरी, 2020 (18.36 बिलियन अमरीकी डॉलर) की तुलना में 46.57 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल-जनवरी, 2021-22 के लिए सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 209.83 बिलियन अमरीकी डॉलर है, जो अप्रैल-जनवरी, 2020-21 (167.45 बिलियन अमरीकी डॉलर) की तुलना में 25.31 प्रतिशत और अप्रैल-जनवरी, 2019-20 (178.49 बिलियन अमरीकी डालर) की तुलना में 17.56 प्रतिशत अमरीकी डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई है। निर्यात संगठनों के महासंघ यानि फियो (Federation of Indian Export Organisations) के उपाध्यक्ष खालिद खान ने कहा कि वृद्धि के मौजूदा स्तर को देखते हुए देश का निर्यात चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर के लक्ष्य को पार कर जाएगा।

Leave a Reply