Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दक्षिण अफ्रीका को दिया हर...

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दक्षिण अफ्रीका को दिया हर संभव मदद का भरोसा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर दक्षिण अफ्रीका को हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामफोसा से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने अपने-अपने देशों में कोरोना की वर्तमान चुनौतियों और इसके खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत की दवाइयां और वैक्सीन के उत्पादन की क्षमता से दक्षिण अफ्रीका सहित सभी देशों की जरूरतों की पूर्ति की जाएगी। भारत ने हाल ही में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दक्षिण अफ्रीका भेजी है।

दोनों नेताओं ने वैक्सीन और दवाइयों की पहुंच और सामर्थ्य को लेकर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति रामफोसा ने इस बात पर भी सहमति जताई कि कोरोना महामारी के खिलाफ अपने अनुभवों के आदान-प्रदान और संयुक्त प्रयास के लिए संभावनाएं तलाशने के लिए दोनों देशों के अधिकारी संपर्क में बने रहेंगे।

भारत ने कोरोना वैक्सीन की 56 लाख खुराक दुनिया के विभिन्न देशों को उपहार में दी हैं, जबकि एक करोड़ वैक्सीन की व्यावसायिक आपूर्ति की गई है। भारत अब तक भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, मॉरीशस, सेशेल्स, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्राजील, मोरक्को, बहरीन, ओमान, मिस्र, अल्जीरिया, कुवैत और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को टीके की आपूर्ति कर चुका है। विदेश में वैक्सीन भेजने की प्रक्रिया को देश में टीके की उपलब्धता और जरूरत के आधार पर किया जा रहा है।

Leave a Reply