Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन के साथ आपसी मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन के साथ आपसी मुद्दों पर चर्चा

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सालाना शिखर बैठक से पहले गुरुवार को अनौपचारिक मुलाकात की और आपसी मुद्दों पर चर्चा की। राष्ट्रपति पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि, ‘राष्ट्रपति पुतिन आपका भारत में स्वागत है। मैं आपकी सफल भारत यात्रा की कामना करता हूं। मुलाकात और बातचीत को उत्सुक हूं जो भारत-रूस मैत्री को और मजबूत बनाएगी।’

राष्ट्रपति पुतिन हवाई अड्डे से सीधे सात लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री निवास पहुंचे जहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति ने एक दूसरे से गले मिलकर परस्पर घनिष्ठता का परिचय दिया। इसके बाद श्री मोदी उन्हें अंदर ले गये जहां दोनों के बीच एकांत में बातचीत हुई।

दोनों नेताओं ने वैश्विक, क्षेत्रीय के साथ आपसी मामलों पर विचार विमर्श किया।

Leave a Reply