प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना संकट से लड़ने के लिए फंड जुटाने के लिए शतरंज खिलाड़ियों की तारीफ की है। शतरंज के पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के साथ विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हम्पी और डी हरिका ने ऑनलाइन शतरंज प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर पीएम केयर्स फंड के लिए साढ़े चार लाख रुपये जमा किए। प्रधानमंत्री मोदी ने इन खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे शतरंज खिलाड़ियों विश्वनाथन आनंद, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, बी अधिबान, कोनेरू हम्पी और डी हरिका का एक अभिनव प्रयास। मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिभागियों के लिए यह अनुभव काफी समृद्ध करने वाला रहा होगा।
Innovative effort and kind gesture by our chess players, including @vishy64theking, @viditchess, Pentala Harikrishna, B. Adhiban and @HarikaDronavali.
Am sure the participants would have had an enriching experience. https://t.co/g0fBnoFipK
— Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2020