प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाली जुड़वां बहनों की सराहना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को जम्मू के रिहाड़ी इलाके की जुड़वा बहनों साईबा और सायशा के गाने को ट्विटर पर शेयर किया। कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को जागरूक करने के लिए और इसके संक्रमण से बचने के उपायों पर बने इस गाने को इन बहनो ने खुद ही लिखा और वीडियो बना कर इंटनेट पर अपलोड कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस गाने के वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा कि साईबा और सायशा गुप्ता जैसे युवाओं पर गर्व है। वे कोरोना वायरस को हराने के बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं।
Proud of youngsters like Saibaa and Saisha Gupta. They are raising awareness on defeating Coronavirus.
Have a look at this video. pic.twitter.com/95iJ5D61wh
— Narendra Modi (@narendramodi) April 16, 2020
देखिए वीडियो-