Home समाचार भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम...

भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जन संघ के संस्थापक व पूर्व सांसद श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर मैं उन्हें नमन करता हूं। उन्हें बेहतरीन शिक्षाविद्, अद्भुत प्रशासक और एक मजबूत शख्स के रूप में याद किया जाता है, जो भारत की आजादी के साथ-साथ एकता के लिए भी लड़े।”

पीएम मोदी ने अपने एक और ट्वीट में मुखर्जी के साथ बाबा साहेब अंबेडकर की एक तस्वीर भी साझा की है और लिखा है, “ये वे लोग थे जिनके पास भारत के विकास के लिए भविष्यवादी दृष्टि थी।” मुखर्जी एक बैरिस्टर और अकादमिक थे। वह आजादी के बाद पहली कैबिनेट में उद्योग एवं आपूर्ति मंत्री थे। उन्होंने 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की, जो बाद में 1980 में भारतीय जनता पार्टी बनी।

Leave a Reply