Home समाचार सोमनाथ के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

सोमनाथ के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के निधन पर गहरा शोक जताया है। सोमनाथ चटर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने देश में संसदीय लोकत्रंत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संदेश में कहा, ‘पूर्व सांसद और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी भारतीय राजनीति के एक कद्दावर नेता थे। उन्होंने हमारे संसदीय लोकतंत्र को मजबूत किया।’ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि श्री चटर्जी गरीबों और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए हमेशा आवाज उठाते थे। प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सोमनाथ चटर्जी का सोमवार सुबह निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे सोमनाथ चटर्जी 89 साल के थे। सोमवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।

Leave a Reply