टेलीविजन और सिने जगत के कलाकार का जीवन चकाचौंध से भरा रहता है। लोग इनके पीछे दीवाना हुए रहते हैं लेकिन इन कलाकारों के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्टारडम हैं और प्रेरणास्रोत भी। तभी हर कलाकार पीएम मोदी से मिलने के लिए लालायित रहते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को भी जब भी मौका मिलता है, वह पूरी आत्मीयता और सम्मान के साथ टेलीविजन और सिने जगत के कलाकारों से मिलते हैं। टीवी पर लोकप्रिय रही कॉमेडी शो खिचड़ी के स्टार कलाकार पीएम मोदी से मिले। प्रधानमंत्री ने इस शो के दोबारा शुरू करने पर बधाई दी। शो के डायरेक्टर जीडी मजीठिया ने पीएम से मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया। मजीठिया ने इस पोस्ट में लिखा कि ‘पीएम मोदी ने पूछा, इस बार खिचड़ी कैसी बनी है?’
खिचड़ी सीरियल के कलाकारों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिलना यह कोई पहली मुलाकात नहीं है। प्रधानमंत्री इससे पहले भी टेलीविजन और सिने जगत के कलाकारों से मिलते रहे हैं।