Home समाचार भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व युवाओं के हाथ में- प्रधानमंत्री...

भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व युवाओं के हाथ में- प्रधानमंत्री मोदी

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 20 मार्च 2024 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘स्टार्ट अप महाकुंभ’ को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व युवाओं के हाथ में है। उन्होंने कहा कि, ‘हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं है। ये देश के 600 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है। भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व आज देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि हमारे स्टार्ट अप्स सिर्फ टेक स्पेस तक ही सीमित हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि आज एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, मेडिसिन, ट्रांसपोर्ट, स्पेस जैसे 50 से अधिक सेक्टर्स में भारत के स्टार्ट अप्स बहुत अच्छा कर रहे हैं। भारत की युवा शक्ति का सामर्थ्य आज पूरी दुनिया देख रही है।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारे यहां पढ़ाई का मतलब नौकरी और नौकरी का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी, यही सब था। कोई बिजनेस की बात करता था- तो पहले आइडिया की नहीं, बल्कि फंडिंग की चिंता होती थी। जिसके पास पैसा है, वही बिजनेस कर सकते हैं, ये धारणा थी। लेकिन देश ऐसी हर पुरानी धारणा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ा। देश के नौजवानों ने जॉब सीकर से ज्यादा जॉब क्रिएटर बनने का रास्ता चुना। फिर जब देश ने स्टार्टअप इंडिया अभियान शुरु किया, तो देश के युवाओं ने दिखा दिया कि वो क्या कुछ कर सकते हैं। आज भारत, दुनिया का तीसरा बड़ा स्टार्ट अप इकोसिस्टम है। 2014 में जहां देश में कुछ सौ स्टार्ट भी नहीं थे, आज भारत में करीब सवा लाख रजिस्टर्ड स्टार्ट अप्स हैं। इनसे करीब 12 लाख नौजवान सीधे तौर पर जुड़े हैं। हमारे पास 110 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं। हमारे स्टार्टअप्स ने लगभग 12 हजार पेटेंट्स फाइल किए हैं।’

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘स्टार्ट अप्स को देश के डिजिटल इंडिया अभियान से जो मदद मिली है, वो एक स्टडी का विषय है। हमारे फिनटेक स्टार्टअप्स को यूपीआई से बड़ी मदद मिली है। भारत में ऐसे इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेज तैयार हुई हैं, जिससे देश के हर कोने में डिजिटल सुविधाओं का विस्तार हुआ है। आज एग्रीकल्चर हो, एजुकेशन हो, हेल्थ हो, इनमें स्टार्टअप्स के लिए नई संभावनाएं बन रही हैं। मुझे इस बात की भी खुशी है कि हमारे 45 परसेंट से ज्यादा स्टार्टअप्स का नेतृत्व नारीशक्ति कर रही है। हमारी बेटियां, कटिंग एज इनोवेशन से देश को समृद्धि की ओर ले जा रही हैं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत के युवा इनोवेटर्स के लिए और ग्लोबल इंवेस्टर्स के लिए अनगिनत नए अवसर बनने जा रहे हैं। नेशनल क्वांटम मिशन, इंडिया AI मिशन, और सेमीकंडक्टर मिशन, ये सारे अभियान भारत के युवाओं के लिए संभावनाओं के नए द्वार खोलेंगे। Indian Solutions For Global Applications की भावना इसमें और मदद करेगी। भारत के युवा इनोवेटर जिन समस्या का समाधान ढूंढेंगे, वो दुनिया के अनेक देशों की मदद करेगा। भारत में जो इनोवेशन, ट्रायड और टेस्टेड होगा, वो दुनिया की हर जियोग्राफी और डेमोग्राफी में सक्सेसफुल होगा।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आपने खुद को साबित किया है, अब आपको दूसरे नौजवानों को दिशा दिखानी है। देश हर कदम पर आपके साथ है। आप आगे बढ़ें, नए स्टार्ट अप बनाएं, दूसरों को मदद करें। आप इनोवेशन जारी रखें, इनोवेटर्स को अपना सहयोग जारी रखें। आपकी आकंक्षाएं, ही भारत की आकंक्षाएं हैं। भारत को 11वें नंबर से 5वें नंबर की इकॉनॉमिक पावर बनाने में आपकी भूमिका रही है। अब भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी इकॉनॉमी बनाने में भी स्टार्ट-अप्स की बड़ी भूमिका होगी।’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि स्टार्टअप लॉन्च तो बहुत लोग करते हैं, राजनीति में तो ये बहुत ज्यादा होता है और बार-बार लॉन्च करना पड़ता है। आप में और उनमें फर्क ये है कि आप लोग प्रयोगशील होते हैं, एक अगर लॉन्च नहीं हुआ तो तुरंत दूसरे पर चले जाते हैं।

Leave a Reply