Home समाचार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

1782
SHARE

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का आज, 25 नवंबर को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे। उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हूं। अहमद पटेल लंबे समय तक सार्वजनिक जीवन में रहे और समाज की सेवा की। वे अपने तेज दिमाग और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उनके बेटे फैसल से बात की और संवेदना व्यक्त की। अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले।

Leave a Reply