Home समाचार प्रधानमंत्री मोदी ने CAA के समर्थन में ट्विटर पर शुरू किया अभियान

प्रधानमंत्री मोदी ने CAA के समर्थन में ट्विटर पर शुरू किया अभियान

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में ट्विटर पर एक अभियान की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर #IndiaSupportsCAA हैशटैग से अभियान शुरू करते हुए लिखा है कि #IndiaSupportsCAA भारत सीएए का समर्थन करता है, क्योंकि सीएए प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के बारे में है, यह किसी की नागरिकता लेने के बारे में नहीं है। उन्होंने लिखा है कि नमो एप पर वॉयस सेक्शन में इस हैशटैग को देखें और सीएए के लिए अपना समर्थन साझा करें।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सदगुरु का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि सदगुरु से सीएए से जुड़े पहलुओं को बारे में विस्तार से सुनें। उन्होंने ऐतिहासिक संदर्भों, भाईचारे की हमारी संस्कृति पर शानदार ढंग से प्रकाश डाला है। उन्होंने खास समूहों की ओर से गलत सूचना फैलाए जाने के बारे में भी बताया है।


वीडियो में सदगुरु जग्गी वासुदेव कहते हैं कि शुरू में जब मैं देश भर में विरोध प्रदर्शनों को देख रहा था तो मेरे दिमाग में बार-बार यह विचार आ रहा था क्या इस कानून से जुड़ा ऐसा कुछ भी है जो मुझे नहीं पता है क्योंकि जिस तरह लोग प्रदर्शन के दौरान हिंसा कर रहे थे वह घटनाएं चौंकाने वाली थीं। प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट के तुरंत बाद यह हैशटैग #IndiaSupportsCAA ट्विटर पर नंबर एक पर ट्रेंड करने लगा।

1 COMMENT

  1. I fully agree support and promote not only CAA but NPR and all other incoming bills/acts because they are in the interest of our India.

Leave a Reply