प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 फरवरी को समाचार एजेंसी एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि परिवारवाद लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्मन है। जब बेटा कैसा भी हो, लेकिन वही अध्यक्ष बनेगा तो ऐसे में असली राजनीतिक टैलेंट का क्या होगा। उन्होंने कहा, मान लीजिए कुछ युवा हैं, जिन्हें भाजपा में नहीं जाना है। ऐसे युवाओं के सामने एकमात्र च्वॉइस भाजपा ही है, क्योंकि वह परिवारवादी राजनीति के कारण कहीं और जा ही नहीं सकते। ऐसे युवा महसूस करते हैं कि वे कई बार यूज कर लिए जाते हैं और फिर उन्हें कूड़े के ढेर में फेंक दिया जाता है। ऐसे में युवा राजनीतिक जीवन में आने में डर महसूस कर रहे हैं। भाजपा आगे बढ़ रही है और यह केवल इसी कारण है, क्योंकि इस पार्टी में सबकुछ लोकतांत्रिक तरीके से होता है।
विपक्ष की नकली समाजवादी सोच की बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि ‘व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं है’ और सरकार को राष्ट्र और लोगों के कल्याण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। समस्या नकली समाजवाद की आड़ में कुछ ‘परिवारवाद’ की है।” उन्होंने कहा, “जब मैं नकली समाजवाद कहता हूं, तो मेरा मतलब ‘परिवारवाद’ होता है। क्या हमें राम मनोहर लोहिया जी का परिवार कहीं नजर आता है? वे समाजवादी थे। क्या हम जॉर्ज फर्नांडीस के परिवार को देखते हैं? वे भी समाजवादी थे। क्या हमें नीतीश कुमार जी का परिवार कहीं दिखता है? वो भी समाजवादी हैं।”
उन्होंने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ इस देश के लोगों की सेवा करना जारी रखेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्र की सेवा करने से मुझे इस देश के किसी भी आम आदमी के समान होने का एहसास होता है, यह महत्वपूर्ण है क्योंकि जीत, किसी के सिर पर नहीं होनी चाहिए।”
मौजूदा सरकार की नीतियों का विपक्ष द्वारा श्रेय लेने के दावे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इस प्रश्न ने मुझे हमेशा प्रसन्न किया है क्योंकि मेरा मानना है कि जब भी विपक्ष, हमारे काम का श्रेय लेने की कोशिश करता है तो इसका मतलब है कि नीति प्रभावी है और काम कर रही है।” उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यूपी में अपराधी, प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर राज करते थे, लेकिन आज यूपी की बेटियां भी दिन के किसी भी समय बिना किसी डर के घूम सकती हैं। योगी जी ने प्रदेश में सुरक्षा को प्रमुखता दी है।”
‘डबल इंजन’ सरकार की सफलता और गैर ‘डबल-इंजन’ सरकारों में इस तरह की सफलता के अभाव पर पीएम मोदी ने कहा, “जब भी व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति, आम लोगों के कल्याण पर हावी होगी, राज्य विकास और प्रगति में पीछे छूट जाएगा।” उन्होंने जीएसटी का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले स्टेट स्पेसिफिक पॉलिसी के बजाय अब पूरे भारत में एक समान टैक्सेशन के कारण आज कारोबारी माहौल सुगम है।
क्षेत्रीय आकांक्षाओं के संरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी देश की प्रगति के लिए क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करने में विश्वास करती है। लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने के कारण, मैं एक राज्य की आकांक्षाओं और जरूरतों से वाकिफ हूं। हमारी सरकार ने आकांक्षी जिलों की पहचान की है और उन पर विशेष ध्यान दिया है। कुछ जिलों ने पहले ही कई मानकों पर राज्य के औसत को पार कर लिया है।”
उन्होंने कहा, “जब मैं मुख्यमंत्री था, हमने ओबीसी कैटेगरी के तहत लाभान्वित होने वाले अल्पसंख्यकों की पहचान की थी। समावेश के इस प्रैटिक्स के बारे में आज तक किसी ने बात नहीं की है, लेकिन लोग चुनावी उम्मीदवारी पर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गलत जानकारी से गुमराह कर रहे हैं। इसके बाद कुछ लोग यह कहने लगे कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।”
वापस लिए गए कृषि कानूनों पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम छोटे किसानों की चुनौतियों को समझते हैं। किसानों के लाभ के लिए कृषि कानून लाए गए, लेकिन देश के हित में उन्हें वापस ले लिया गया।”
देश में महामारी की स्थिति के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मैंने हमेशा लोगों से कोविड-19 महामारी के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया है। यह वायरस अत्यधिक अनप्रिडिक्टेबल है और हमें हमेशा अपने राष्ट्र पर इसके प्रभाव को कम करने का प्रयास करना चाहिए। समस्या यह है कि कुछ राजनीतिक दलों ने महामारी के खिलाफ देश की तैयारियों को अस्थिर करने के लिए भय फैलाने वालों की भूमिका निभाई है।”
पंजाब में आगामी चुनाव पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ की बजाए पंजाब का हित सर्वोपरि माना। उसके लिए बीजेपी का नुकसान होता है तो होने देंगे। हमारे लिए जरूरी था कि हम उस रास्ते पर चलें जिस पर सुख-शांति हो।” उन्होंने कहा कि बहुत से वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं ने हमारे साथ हाथ मिलाया है, जो यह दिखाता है कि उनका हमपर विश्वास है। पंजाब से मेरा विशेष जुड़ाव है, राज्य में रहकर और लोगों की सेवा करते हुए, मैंने पंजाब के लोगों की कर्मठता और पवित्रता को अनुभव किया है।”
देखिए वीडियो-