यूपीए शासनकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कहा था कि पैसे पेड़ पर नहीं उगते, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इनकम टैक्स अधिकारियों को कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के घर से पेड़ पर एक करोड़ रुपये मिले हैं। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बुधवार, 3 मई को पुत्तूर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अशोक राय के भाई सुब्रमण्य राय के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कांग्रेस नेता के घर के बगीचे से एक पेड़ की टहनी पर ये रुपये मिले। ये रुपये पेड़ की टहनी पर एक बक्से में रखे गए थे। इन बक्सों को खोलने पर इनके भीतर से एक करोड़ रुपये के नए नोट निकले। देखिए वीडियो-
पेड़ से एक करोड़ रुपये मिलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि इनकम टैक्स अधिकारी कांग्रेस नेता के घर के बगीचे में लगे पेड़ को देखते हैं। उन्हें घनी डालियों के बीच एक डिब्बा रखा हुए दिखता है। अधिकारी महिलाओं से पूछते हैं कि ये क्या है? ये कैश है न? इसे यहां किसने रखा? एक महिला जवाब देती है कि इसे मैंने रखा है। इनकम टैक्स अधिकारी पूछते हैं कि इसे यहां रखने के लिए किसने दिया था? लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं-
देख रहे हो मनमोहन
कांग्रेसी ही आपकी लुटिया डुबो रहे हैं !
आप कहते थे’पैसे पेड़ पर नहीं उगते किंतु कर्नाटक में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई के घर आयकर विभाग को पेड़ पर एक करोड़ रुपये मिले हैं’@ChouhanShivraj@vdsharmabjp @PMuralidharRao @HitanandSharma @LokendraParasar @Ashish_HG— Er Satyendra Choudhari 🇮🇳 (@ErSatyendraJain) May 3, 2023
इन्कम टैक्स ने कर्नाटक के मैसूर में पेड़ के नीचे छिपा के रखे ₹1 करोड़ बरामद किये। ये पैसे कांग्रेस प्रत्याशी के भाई के घर रखे थे। #KarnatakaElection pic.twitter.com/IiKGay8o6C
— Jitender Sharma (@capt_ivane) May 3, 2023
आख़िरकार वो पेड़ मिल गया जिसपर पैसे उगते है और वह भी कर्नाटक के कांग्रेसी के घर पर
Finally found the tree which produces money at Karnataka congress leader house …. https://t.co/drJZp2EmTn
— Sandeep Gandotra🇮🇳 (@sandeepg1979) May 3, 2023
The Income Tax authorities have recovered ₹1 crore hidden under a tree in Karnataka’s Mysuru.
This money was found from the home of a Congress candidate’s brother.
Congress’ 85% corruption model!!#BJPYeBharavase https://t.co/oipCrSENC2
— Priti Gandhi – प्रीति गांधी (@MrsGandhi) May 3, 2023