Home समाचार परिवार पर तंज करना विपक्ष को पड़ा भारी: ‘मैं भी चौकीदार’ की...

परिवार पर तंज करना विपक्ष को पड़ा भारी: ‘मैं भी चौकीदार’ की तरह लोग नाम के आगे लगा रहे मैं भी ‘मोदी का परिवार’

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला विपक्ष को भारी पड़ रहा है। रविवार 3 मार्च को पटना रैली में सोनिया गांधी के बेटे राहुल गांधी की मौजूदगी में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के पिता आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ‘मोदी क्या है? मोदी के पास कोई परिवार ही नहीं है।’ बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पति लालू यादव का ये बयान आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के सफाए का बड़ा कारण बन सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 4 मार्च को चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।

प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘140 करोड़ देशवासी यही मेरा परिवार है। ये नौजवान यही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां, माताएं, बहनें यही मेरा परिवार है। आज देश का हर गरीब ये मेरा परिवार है। देश के कोटि-कोटि बच्चे बुजुर्ग ये मोदी का परिवार है। जिसका कोई नहीं है वे भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत मेरा परिवार… मेरा भारत मेरा परिवार यहीं भावनाओं का विस्तार लेकर के मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा। इसलिए आज पूरा देश एक सुर में कह रहा है। मैं हूं मोदी का परिवार… मैं हूं मोदी का परिवार।’

प्रधानमंत्री मोदी के यह कहते ही बीजेपी के सारे नेता और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपना नाम बदल लिया और उसमें “मोदी का परिवार” जोड़ दिया। इसके बाद देश भर में आम लोगों के बीच भी सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे “मोदी का परिवार” जोड़ने की होड़ लग गई।

“मैं भी चौकीदार” की तरह मैं भी “मोदी का परिवार” बीजेपी का चुनावी नारा बन गया है। मोदी का परिवार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आप भी देखिए किस तरह से लोग अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लगा रहे हैं।

Leave a Reply