Home समाचार मोदी सरकार का बड़ा फैसला, रुपे डेबिट कार्ड और लो वेल्‍यू BHIM-UPI...

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, रुपे डेबिट कार्ड और लो वेल्‍यू BHIM-UPI ट्रांजैक्‍शन पर मिलेगा इंसेंटिव, 2600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि मंजूर

SHARE

मोदी सरकार डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में केंद्रीय कैबिनेट ने डिजिटल लेन-देन के लिए 2600 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने बताया कि मोदी मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले से यूजर्स और सेवा प्रदाताओं को इंसेंटिव के रूप में फायदा मिलेगा। ये इन्सेंटिव बैंक द्वारा दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि रुपे डेबिट कार्ड के जरिए डिजिटल पेमेंट पर 0.4 प्रतिशत का इन्सेंटिव दिया जाएगा। वहीं, भीम यूपीआई के जरिए 2000 रुपये से कम के लेनदेन पर 0.25 प्रतिशत इन्सेंटिव मिलेगा। इसके अलावा अगर आप भीम यूपीआई से इंश्योरेंस, म्यूचुअल फंड, ज्वैलरी और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स जैसे उत्पाद व सेवाएं खरीदते हैं तो आपको 0.15 प्रतिशत का इन्सेंटिव मिलेगा।

भीम यूपीआई और रुपे डेबिट कार्ड के इस्तेमाल की प्रोत्साहन राशि 2,600 करोड़ रुपये का इस्तेमाल फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए किया जाएगा। इस राशि से ऑनलाइन लेनदेन को बढ़ाने के लिए प्रचार भी किया जाएगा। ग्राहकों को यूपीआई पेमेंट या रुपे डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर पर्सन मर्चेंट बेसिस पर इंसेटिव का भुगतान किया जाएगा।

एक आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम-यूपीआई के जरिये व्यक्तियों और कारोबारियों के बीच कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी। इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल UPI Lite और UPI 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा।

भूपेंद्र यादव ने बताया कि यूपीआई के जरिए होने वाली ट्रांजेक्शन दिसबंर में करीब 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक पहुंच गई थी। इस महीने यूपीआई के जरिए 730 करोड़ से अधिक लेनदेन हुआ। यह देश की जीडीपी का 54 प्रतिशत के करीब है। नवंबर में 11.9 लाख करोड़ का लेन-देन किया गया था, उसकी तुलना में कुल 7 फीसदी की वृद्धि हुई है। साल 2022 में UPI प्लेटफॉर्म ने 125 लाख करोड़ रुपये के लिए 7,404 करोड़ बार लेन-देन पूरे किए। गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में भी भीम यूपीआई और रुपे क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा देने के लिए इन्सेंटिव का ऐलान हुआ था।

Leave a Reply