Home समाचार #TheKeralaStory की कई कहानियां: अभिव्यक्ति की आजादी पर ममता का कोप, राजस्थान...

#TheKeralaStory की कई कहानियां: अभिव्यक्ति की आजादी पर ममता का कोप, राजस्थान में ‘सर तन से जुदा’ के बाद बोले गला काट देंगे, Mumbai में क्रू मेंबर को जान से मारने की धमकी, प्रज्ञा बोली- मप्र में भी लव जिहाद

SHARE

वास्तव में #TheKeralaStory आतंकवाद के अंतहीन अत्याचार, महिलाओं के धर्मांतरण और जिहाद की जुगुत्सा का बेहद वीभत्स और जीवंत चलचित्र है। यह केवल केरल और मंगलौर की हिन्दू-ईसाई युवतियों के लापता होने की कहानी भर नहीं है, बल्कि देशभर की लाखों हिन्दू बहनों की दु:खद दास्तां है। यह फिल्म आतंकवाद का नए स्वरूप को बहुत शानदार तरीके से एक्सपोज करती है। लेकिन लेफ्ट लिबरल गैंग की सोच का हिस्सा बने पश्चिम बंगाल से लेकर राजस्थान और देश के कई हिस्सों के लोगों को अभिव्यक्ति की सच्चाई सुहा नहीं रही। इसी के चलते जहां पश्चिम बंगाल ने इस फिल्म को बैन कर दिया है, वहीं सर तन से जुदा करने वाले राजस्थान में अब इस फिल्म के समर्थन पर गला काट देने की धमकी मिली है। उधर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करके लोगों को इस सच्ची फिल्म को देखने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस बीच मुंबई में फिल्म के क्रू मेंबर को भी असामजिक तत्वों ने जान से मारने की धमकी दी है।फिल्म ने आतंकवाद के नए चेहरे का सही तरीके से पर्दाफाश किया- मोदी
फिल्म द केरला स्टोरी से जुड़ी देशभर में चल रही कई स्टोरी को जानने से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी होगा कि इस फिल्म के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा है। वैसे तो पीएम फिल्मों को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलते, लेकिन यदि कोई अच्छी फिल्म उन्हें पसंद आती है, तो तारीफ करने से भी पीछे नहीं रहते। पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव की रैली में फिल्म की तारीफ करते हुए कहा- आतंकवाद का नया स्वरूप क्या है उसे फिल्म में सही तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। ये हथियार और बंदूकों के अलावा एक नए जरिए से समाज को खोखला करने का काम कर रहे हैं। इस फिल्म ने आतंकवाद के इस नए चेहरे का पर्दाफाश किया है। इस तरह के नए आतंकवाद से देशवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने तो आतंकी संगठनों के सामने घुटने टेक दिए। कांग्रेस ने इस देश को आतंकवाद से कभी नहीं बचाया। हम लोगों ने सालों तक इस पीड़ा को झेला है।अनुपम बोले- ये वही लोग, जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया
पीएम मोदी के साथ ही प्रख्यात फिल्म अभिनेता अनुपम खेर और अभिनेत्री शबाना आजमी ने फिल्म के सपोर्ट में बयान दिए हैं। अनुपम खेर ने कहा कि शाहीन बाग और सीसीए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले ही इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स का विरोध किया था। मुझे समझ नहीं आता कि ऐसे लोगों का मकसद क्या है। ये लोग बिल्कुल बेईमान हो गए हैं। फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी ने कहा कि सेंसर बोर्ड ने जब फिल्म को पास कर दिया है, अब ‘द केरल स्टोरी’ को बैन करने की बात करते हैं, वो गलत हैं। एक बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से फिल्म पास हो जाने के बाद किसी को भी कॉन्स्टिट्यूशनल अथॉरिटी बनने का हक नहीं है।पश्चिम बंगाल: ममता के कोप के चलते फिल्म बैन, प्रोड्यूसर बोले कोर्ट जाएंगे
अब हम द केरला स्टोरी की देश भर में चल रही स्टोरियों पर बात करते हैं। महिलाओं के जबरन धर्मांतरण को उजागर करने वाली इस फिल्म को एक महिला ने ही अपने राज्य में बैन कर दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पता नहीं क्यों लगता है कि अगर फिल्म की स्क्रीनिंग हुई तो राज्य की शांति-व्यवस्था बाधित हो सकती है। उन्होंने मुख्य सचिव को दिए आदेश में कहा है कि अगर किसी थिएटर में फिल्म चल रही हो तो उसे तत्काल हटा लिया जाए। अभिव्यक्ति की आजादी की बात करने वाली ममता को अब इस प्रतिबंध में यह नजर नहीं आता कि वौ कैसे उसका गला घोंट रहीं हैं। द केरल स्टोरी के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म को बैन करने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य की ममता बनर्जी सरकार हमारी बात नहीं मानेंगीं, तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे। विपुल ने तमिलनाडु के उन थिएटर्स मालिकों पर भी गुस्सा जाहिर किया जिन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी है। उन्होंने कहा- तमिलनाडु में एक व्यक्ति ने धमकी देकर इस फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया।फिल्म पर बैन अभिव्यक्ति की आजादी पर गंभीर सवाल- बीजेपी
पश्चिम बंगाल में भाजपा ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार की जमकर आलोचना की। पार्टी ने कहा कि यह फैसला नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर गंभीर सवाल उठाता है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि फिल्म उन पीड़ितों की वास्तविक पीड़ा दिखाती है, जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आतंकवादी संगठन आईएस ने भोलेभाले लोगों को बरगलाकर उनका इस्तेमाल किया। इस खतरे जिक्र एक नहीं, बल्कि केरल के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों वीएस अच्युतानंदन (एक कम्युनिस्ट नेता) और कांग्रेस के ओमन चांडी ने भी किया था। उन्होंने सवाल किया कि ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान की तुलना में आईएस से अधिक जुड़ाव रखते हैं? उनकी इस विरोधाभासी राजनीति पर शर्म आती है।

राजस्थान : उदयपुर के बाद अब जोधपुर में गला काटने की धमकी
आपको याद होगा कि सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा का समर्थन करने भर से कट्टरपंथी आतंकियों ने उदयपुर में टेलर की सिर तन से जुदा करके खौफनाक हत्या कर दी थी। दुर्दांत आतंकियों ने इसका वीडियो बनाकर भी वायलर किया। अब जोधपुर में ‘द केरला स्टोरी’ मूवी का पोस्टर स्टेटस लगाने पर एक सेल्समैन को गला काटने की धमकी मिली है। जोधपुर का अभिषेक पुत्र राजू सरगरा सिनेमा हॉल में केरला स्टोरी मूवी देखकर आया था। उसने अपने वॉट्सऐप पर फिल्म के पोस्टर को स्टेटस लगा लिया। उसने कहा कि यह मूवी बहुत अच्छी है। इसे दुनिया की सभी लड़कियों को देखना चाहिए। ताकि लड़कियां धर्मांतरण से बचें और सुरक्षित रहें। अभिषेक के मुताबिक रात 8.30 से 9 बजे के बीच वह अपने घर जा रहा था। काली टंकी के पास पिंटू, अमन और अली ने रास्ता रोक लिया। उसके स्टेटस लगाने को लेकर आपत्ति जताई गई। इतना ही नहीं युवकों ने उसके साथ मारपीट की और स्टेटस न हटाने पर गला काटने की धमकी भी दी। इसके विरोध में विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उदय मंदिर थाने पर प्रदर्शन किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, एसीपी बोले- जांच कर रहे हैं
एसीपी देरावर सिंह ने कहा कि रविवार को एक युवक ने 3 लोगों के खिलाफ रास्ते में रोककर मारपीट करने सहित एसी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। पीड़ित युवक कपड़े की दुकान पर सेल्समैन है। पुलिस ने अपील की है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट न करें, जिससे की धार्मिक भावनाएं आहत हों। युवक के साथ उदय मंदिर थाने पर पहुंचे विहिप के जिला मंत्री (पूर्व) जितेंद्र शर्मा ने कहा- हमारे एक साथी को किसी काम के बहाने घर से बाहर बुलाकर मारपीट की। वह किसी तरह बचकर अपने घर में भागा। युवक ने स्टेटस लगाया था। यह द केरला स्टोरी का स्टेटस था। स्टेटस में किसी जाति धर्म को लेकर कुछ आपत्तिजनक नहीं था। विहिप कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मूवी देखना किसी भी व्यक्ति का स्वतंत्र अधिकार है और स्टेटस लगाने पर मारपीट करना न्यायपूर्ण नहीं है।

मुंबई: फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी भरा मैसेज, अकेले बाहर मत निकलना…
इस बीच मुंबई में फिल्म के एक क्रू मेंबर को अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है, ‘अकेले घर से बाहर मत निकलना, वरना…!! तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया।’ मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है, क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है। फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने कहा कि इस तरह की धमकियां और फिल्म पर बैन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस फिल्म की वजह से कहीं, कोई कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। फिर भी ममता बनर्जी ने बिना देखे फिल्म को बैन कर दिया है। यह बैन पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे फिल्म को देखें फिर कोई फैसला लें। मुंबई के फिल्म मेकर अशोक पंडित ने कहा कि यह बैन अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है।मध्य प्रदेश: केरल ही नहीं, भोपाल में भी हो रहा है लवजिहाद और धर्मांतरण
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले  ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया। फिल्म को लेकर भोपाल की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केरल ही नहीं भोपाल में भी लवजिहाद और धर्मांतरण का काम किया जा रहा है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन पीड़ितों के वीडियो देखे हैं, जिनकी कहानियों को फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि फिल्म तीन व्यक्तियों की सच्ची कहानियों पर बनी है, लेकिन हजारों लोगों ने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया है। उन्होंने कहा कि सच यह है कि यह अकेले केरल में नहीं हो रहा है। यह भोपाल और देश के अन्य शहरों में भी बड़े पैमाने पर हो रहा है। हमें ऐसे मामलों की जानकारी मिल रही है। लड़कियों को लव जिहाद में फंसाया जा रहा है और अत्याचार हो रहा है। सांसद ने कहा कि प्रत्येक हिंदू लड़की और महिला को फिल्म देखनी चाहिए। ताकि वे अपनी और अन्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। सितंबर 2008 में उत्तरी महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में हुए बम विस्फोट केस की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर ने यह भी कहा कि कई निर्माता-निर्देशक और लेखकों ने उनके जीवन पर भी फिल्म के लिए उनसे संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है।नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय के लिए खरीदे फिल्म के टिकट
इस बीच द केरल स्टोरी’ को लेकर मध्यप्रदेश में भी सियासी बयानबाजी भी जारी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए इस फिल्म के टिकट बुक कराए हैं। ये टिकट भोपाल स्थित भारत टॉकीज के हैं। गृह मंत्री ने कहा- मैंने दो टिकट दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को भेजने के लिए खरीदे हैं। जाकिर नाइक को शांतिदूत कहने वालों को यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लेकर भी एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। मिश्रा ने कहा है कि जो बटला हाउस पर सवाल खड़े करते हैं, जो जाकिर नायक को संत बताते हैं और जो सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर संदेह जताते हैं, ऐसे लोगों को ‘द केरल स्टोरी’ जरूर देखनी चाहिए। मिश्रा ने यह भी कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को ‘खड़ाऊ अध्यक्ष’ की संज्ञा दी गई थी जो कि अब सही साबित हो रही है।उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के साथ देख सकते हैं फिल्म
द केरल स्टोरी को मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यानाथ ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, वे अपने कैबिनेट के साथ फिल्म भी देख सकते हैं। उधर फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने कमाल कर दिया है। फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को मिल रही है, बावजूद इसके फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म के तीसरे दिन की कमाई में लगभग 42% का ग्रोथ देखने को मिली। लगभग 30 से 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने अपनी पूरी लागत पहले ही निकाल ली है।

क्या है फिल्म The Kerala Story की कहानी, सुर्खियों में क्यों है?
द केरल स्टोरी को फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म अपनी कहानी को लेकर सुर्खियों में है। इसकी रिलीज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक मैटर गया। हालांकि कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने से मना कर दिया। फिल्म की कहानी लड़कियों के कन्वर्जन पर बेस्ड है। सुदीप्तो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक पॉइंट के बाद मुझे महसूस हुआ कि यह सब एक पैटर्न के तहत हो रहा है। पहले लोगों को डराओ, हिंदू देवी देवताओं को डिसक्रेडिट करो। केरल की एक ऑर्गेनाइजेशन है, जहां 10 लड़कियां बुरे टॉर्चर झेलती थीं। मैंने उनका इंटरव्यू किया। वहां से मुझे निमिषा, फातिमा का केस समझाया गया। महसूस हुआ कि धर्मांतरण और उसके बाद का सिलसिला सोची समझी साजिश के तहत किया जा रहा है। चूंकि केरल में मुस्लिमों की तादाद सरकार बनाने में अहम रोल प्ले करती है, इसलिए इस मसले पर नेताओं और सरकार ने भी कुछ नहीं किया। इसके बाद इस फिल्म के आइडिया ने मूर्तरूप लिया।

 

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट  द केरल स्टोरी पर यह कह चुके हैं…
सुप्रीम कोर्ट: पहले जब इस याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की गई, तब चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने कहा था- फिल्म बनाने के लिए एक्टर्स और प्रोड्यूसर ने मेहनत की है। आपको यह जरूर सोचना चाहिए। आपको फिल्म पर रोक लगाने के मामले में बहुत सावधान रहना चाहिए। अगर यह फिल्म अच्छी नहीं है तो ये बाजार तय कर देगा। बाद में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी हो गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस से याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की। इसके बाद अदालत ने सुनवाई के लिए 15 मई की तारीख तय कर दी है।

केरल हाईकोर्ट: 5 मई को जस्टिस एन नागरेश और जस्टिस सोफी थॉमस ने फिल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था- फिल्म केवल सत्य घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड ने इसे देखने के बाद रिलीज की इजाजत दी है। किसी समुदाय के लिए इसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं दिख रहा है। किसी भी याचिकाकर्ता ने फिल्म देखी। प्रोड्यूसर कह रहा है कि फिल्म कुछ घटनाओं का काल्पनिक वर्जन है। वो उस टीजर को भी सोशल मीडिया से हटाने को राजी हैं, जिसमें 30 हजार महिलाओं के ISIS में शामिल होने की बात है।

 

Leave a Reply