कोरोना संकट में जहां एक तरफ हर मुख्यमंत्री अपने राज्य के निवासियों से वापस लाने के लिए प्रयास कर रहा है, दूसरे स्टेट्स में फंसे अपने नागरिकों को लाने के लिए ट्रेनें चलवा रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ राजनीति कर रही हैं। ममता बनर्जी का घमंड इतना ज्यादा बढ़ गया है कि राजनीति के आगे उन्हें अपने नागरिकों की कोई चिंता नहीं है। रेल मंत्री से लेकर दूसरे राज्यों के सीएम उनसे ट्रेनें चलाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वो टस से मस नहीं हो रही है।
MP CM Shivraj Singh Chouhan writes to West Bengal CM Mamata Banerjee requesting her to inform Ministry of Railways about the requirement of a Shramik special Indore-Kolkata train for the migrant workers living in Indore, who want to return to their native place in West Bengal. pic.twitter.com/Egu6Lryl0r
— ANI (@ANI) May 18, 2020
अब मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने मध्य प्रदेश के इंदौर में पश्चिम बंगाल के उन तमाम मजदूरों का जिक्र किया है जो लॉक डाउन में यहां फंस गए हैं। शिवराज सिंह ने चिट्ठी में लिखा है कि ये मजदूर अपने घर वापस जाना चाहते हैं। लेकिन इंदौर से पश्चिम बंगाल की दूरी ज्यादा होने की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। जो निजी वाहनों से जाना भी चाहते हैं उनके लिए ऐसा करना मुश्किल है। क्योंकि इतना लंबा सफर करना बहुत ज्यादा महंगा होगा। इसलिए शिवराज सिंह ने ममता बनर्जी से अनुरोध किया है कि वह रेल मंत्रालय से इस संबंध में बात करें और केंद्र सरकार से इंदौर से कोलकाता के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का अनुरोद करें, ताकि ये मजदूर अपने घर पश्चिम बंगाल पहुंच सकें।
बंगाल के मजदूरों को नहीं आने दे रहीं ममता- पीयूष गोयल
इससे पहले रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ममता बनर्जी पर आरोप लगाया था कि वे पश्चिम बंगाल के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के चलाने की अनुमति नहीं देरही है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर बोला था कि पश्चिम बंगाल को अभी 105 ट्रेन रोजाना चलाने की आवश्यकता है, वहीं अगले 30 दिनों के लिए उन्होंने सिर्फ 105 ट्रेनों की ही लिस्ट तैयार की है लेकिन मौजूदा समय में बंगाल सरकार ने सिर्फ 8 ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है। यह बंगाल के कामगारों के साथ क्रूर मजाक है कि वहां की सरकार उन्हें खुद के घर जाने के लिए सुविधा नहीं दे रही है।
I feel sad that while there is a need for 105 trains/day to bring back migrants to WB, the State is accepting only 105 trains over 30 days. I once again hope for the sake of Bengali brothers & sisters in different parts of the country, that WB will accept them back with open arms
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 14, 2020
आपको बता दें कि मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए रेलवे रोजाना कई ट्रेनें चला रही हैं, कुछ राज्य युद्ध स्तर पर अपने मजदूरों की घरवापसी करवा रहे हैं, लेकिन बंगाल की ममता सरकार हैं कि उन्हें अपने नागरिकों को वापस बुलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। केंद्र सरकार के लाख कहने पर भी ममता सरकार नहीं सुन रही है। रेलमंत्री ने कहा था कि ‘मैं प.बंगाल सरकार से अपील करता हूं कि इस संकट में हमारे मजदूर भाईयों के हितों के बारे में कुछ सोचें और उनके लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों को चलाने की अनुमति दें।’
आगे आपको बताते हैं कि कोरोना काल के दौरान किस प्रकार पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा काला धब्बा साबित हो रही हैं ममता बनर्जी।-
केंद्र के आर्थिक पैकेज की आलोचना करने वाली ममता खुद बंगाल के लिए हैं ‘एक बड़ा शून्य’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना संकट से हर तबके, हर वर्ग को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है। हर तरफ पीएम मोदी के इस ऐलान की प्रशंसा हो रही है, लेकिन हमेशा की तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार के इस कदम का भी विरोध किया है। उन्होंने करोड़ों लोगों को राहत पहुंचाने वाले इस कदम की आलोचना करते हुए दावा किया कि केंद्र के विशेष आर्थिक पैकेज में राज्यों की मदद के लिए कुछ नहीं है और वह महज ‘एक बड़ा शून्य’ है। ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार कोविड-19 संकट के दौरान लोगों को गुमराह करने में लगी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस बयान में दरअसल कुछ भी नया नहीं है। मोदी सरकार के हर कदम, हर फैसले की आलोचना बनना उनकी आदत बन चुकी है। वो है तो एक सूबे की मुख्यमंत्री, लेकिन हमेशा खुद को संविधान और देश से ऊपर समझती हैं। उनका अहंकार इतना बढ़ गया है कि वे खुद को सर्वशक्तिमान समझती है।
सच्चाई तो यह है कि मोदी सरकार पर निशाना साधने वाली ममता बनर्जी ने अपनी करतूतों से कोरोना संकट के दौरान पश्चिम बंगाल की जनता को मौत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। सिर्फ मुस्लिम तुष्टीकरण की सोचने वाली ममता बनर्जी ने केंद्र से मिलने वाले फायदों और निर्देशों को राज्य की जनता तक नहीं पहुंचने दिया। उन्होंने इस संकट के समय में न तो राज्य के लोगों को चिकित्सा सुविधा पहुंचाई और न ही उन्हें राशन दिया। आज उनके शासन में पश्चिम बंगाल की जनता त्राहिमाम कर रही है और वो जनता को सुविधाएं देने की बात दो दूर, केंद्र की तरफ जो कुछ दिया जा रहा है, उससे भी उन्हें मरहूम रख रही हैं।
हिंदू विरोधी ममता के राज में जलाए जा रहे हैं हिन्दुओं के घर और मंदिर
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुस्लिम वोटबैंक को लेकर इतनी अंधी हो चुकी है कि कोरोना माहामारी के दौरान भी राज्य में हिन्दू विरोधी हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला हुगली जिले के चंदर नगर के तेलिनीपाड़ा का है। यहां पिछले कई दिनों से हिंदुओं के खिलाफ खुलकर हिंसा हो रही है। घर जलाए जा रहे हैं, हमले हो रहे हैं। जिले के तेलिनीपाड़ा के तांतीपारा, महात्मा गांधी स्कूल के पास शगुनबागान और फैज स्कूल के पास लगातार आगजनी और लूटपाट की जा रही है। प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। मालदा के शीतला माता मंदिर में भी तोड़फोड़ और आगजनी की खबर है। इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। स्थानीय लोगों के साथ बीजेपी के नेताओं ने भी ममता बनर्जी सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है।
हुगली के तेलिनीपाड़ा से एक और वीडियो सामने आया।
लोग मुझे ऐसे वीडियो निरंतर भेज रहे हैं। साफ -साफ दिख रहा है कि पुलिस के होते हुए यह दशा है। मंदिर पर हमले की भी खबर है। प्रशासन से आग्रह है कि यदि मंदिर को क्षति हुई है तो तुरंत मरम्मत हो। पुलिस निष्पक्ष होकर अपना कर्तव्य निभाये। pic.twitter.com/cCAFq2AM2E— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) May 12, 2020
बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा का वीडियो।
बंगाल की गलियों में लोग तलवार लेकर और अल्लाहु अकबर का नारा लगाकर निकल आये हैं। हिंदुओं के रामनवमी पर तलवार निकालने पर मनाही और लोगों का कत्लेआम करने पर सिर्फ निन्दा? @BJP4Bengal @KailashOnline @shivprakashbjp @DilipGhoshBJP @me_locket pic.twitter.com/nygDf23wfJ— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) May 12, 2020
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के टेलनीपारा में हिन्दुओं के घरों को जलाया जा रहा है। pic.twitter.com/FryAqHw0Cw
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 12, 2020
पश्चिम बंगाल के हुगली के टेलनिपारा में हिंसा लगातार बढ़ रही है। वहां के प्रशासन की तरफ से हिंसा रोकने के कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है।
ममताजी आपके राज्य में हिंसा फैल रही है और आप मौन है! pic.twitter.com/G7m72RAjBa
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 12, 2020
पश्चिम बंगाल के हुगली में अब हिंदुओं के खिलाफ खुलकर हिंसा शुरू हो गई। घर जलाए जा रहे हैं, हमले हो रहे हैं। पर, प्रशासन और ममता सरकार आंख मूंदकर बैठा है।
ये @MamataOfficial की तुष्टिकरण की राजनीति है, जो वोटों के लिए हो रही है। pic.twitter.com/7hUkGzquXs
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 12, 2020
अजमेर शरीफ़ से मालदा लौटे समुदाय विशेष के कुछ लोग कोरोना संक्रमित निकले। फिर भी उन्होंने अपनी दुकाने खोली,जिसका हिन्दूओं ने विरोध किया और अपने इलाके की घेराबंदी कर ली,जिससे चिढ़कर समुदाय विशेष द्वारा मंदिर और हिन्दुओं के घरों पर हमला किया।
ममताजी,क्या ये रोका नहीं जा सकता था? pic.twitter.com/zFmnPpUYma— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 11, 2020
धर्म विशेष समुदाय ने आज मालदा में हिन्दू मंदिर पर हमला किया और देवी की मूर्ति खंडित कर दी।
वहाँ का प्रशासन मूकदर्शक क्यों बना हुआ है ?#KothayAcheMamata pic.twitter.com/7R9SkvewNj
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 11, 2020
कोरोना काल में भी जहरीली राजनीति!, केंद्र पर आरोप लगाने से पहले अपनी करतूतों को देखिए दीदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहा है। लेकिन कुछ लोग हैं तो इस नाजुक समय में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 11 मई यानि सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में कोरोना को लेकल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ 6 घंटे की मैराथन मीटिंग में गंभीर मंत्रणा की। लेकिन इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को ही घेरने की कोशिश की और केंद्र सरकार पर मनगढ़ंत आरोपों की बौछार कर दी।
ममता की स्थित जैसे- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
प्रधानमंत्री मोदी से मीटिंग के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मुश्किल घड़ी में किसी भी दल को राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने केंद्र से संघीय ढांचा बरकरार रखने की अपील की। लेकिन ऐसा कह कर उन्होंने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली कहावत को चरिथार्त कर दिया। दरअसल यह मौका ममता बनर्जी सरकार को अपने गिरेबां में झांकने का है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हर राज्य सरकार की कोरोना से लड़ाई में भरपूर मदद कर ही है, लेकिन पश्चिम बंगाल की ममता सरकार हर दिशानिर्देश की अवेह्लना करती आ रही है। ममता बनर्जी ने केंद्र को संघीय ढांचा बनाये रखने की भी नसीहत दी थी, लेकिन यह सब जानते हैं कि एक सूबे की सीएम के रूप में उन्होंने कभी संघीय ढांचे का सम्मान नहीं किया है।
आखिर ममता ने स्वास्थ्य सचिव को हटाया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12 मई को राज्य के स्वास्थ्य सचिव विवेक कुमार को हटा दिया है। कोरोना मरीजों के आंकड़ों को लेकर लगातार ममता सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन ममता बनर्जी और उनके अधिकारी लगातार आंकड़ों को लेकर खेल करने में जुटे थे। आखिर उन्होंने अपने स्वास्थ्य सचिव को हटा कर अब नारायण स्वरूप निगम को नया स्वास्थ्य सचिव बनाया है। ममता बनर्जी की इस कार्रवाई से साफ है कि वे बेवजह केंद्र सरकार पर निशाना साध रहीं थी, जबकि खामी उनकी सरकार, उनके प्रशासन और उनके अफसरों में थी।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाने वाली ममता बनर्जी ने खुद अपनी करतूतों से पश्चिम बंगाल को बर्बाद कर दिया है। देखिए किस प्रकार ममता बनर्जी का घमंड कोरोना काल में बंगाल के लोगों पर भारी पड़ रहा है।
ममता बनर्जी के अहंकार की वजह से बंगाल में कोरोना ने बरपाया कहर
एक मुख्यमंत्री का अहंकार किस प्रकार एक राज्य को तबाह कर सकता है, राज्य के लोगों की जान आफत में डाल सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण है पश्चिम बंगाल। कोरोना महामारी के दौरान पश्चिम बंगाल के लोगों को अपनी अहंकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हठधर्मिता का दंश झेलना पड़ रहा है। ममता बनर्जी के अड़ियल रवैया के चलते आज पश्चिम बंगाल के लोगों की जान पर बन आई है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर राज्य को कोरोना से लड़ाई में हर संभव मदद कर रहे हैं। पीएम मोदी के निर्देश पर केंद्र की टीमें राज्य सरकारों को कोरोना से जंग में सहायता कर रही हैं। लेकिन ममता बनर्जी ने खुद को सर्वशक्तिमान साबित करने के लिए हर मदद को या तो ठुकरा दिया है या फिर केंद्र के हर दिशानिर्देशों में अड़ंगा लगाया।
सीएम ममता बनर्जी के इसी रवैये ने पश्चिम बंगाल और खासकर कोलकाता को कोरोना हॉटस्पाट में तब्दील कर दिया है। हालत ये है कि 11 मई तक राज्य में कोरोना के करीब दो हजार मामले आ चुके हैं और 185 लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। पिछले दस दिनों में जब से राज्य में हालात बेकाबू हुए हैं तब से ममता बनर्जी गायब सी हो गई है। 30 अप्रैल के बाद से उन्होंने न तो मीडिया से कोई बात की है और न ही वे सार्वजनिक तौर पर दिखाई दी है। इस बीच राज्य के लोगों ने ममता मिशिंग की मुहिम शुरू कर दी है। जाहिर सी बात है कि एक तरफ हर राज्य का मुख्यमंत्री रोज मीडिया के सामने आकर ताजा हालात से अवगत करा रहा है, वहीं ममता बनर्जी मीडिया से दूर हो गई हैं।
You can run,you can hide but you cannot escape… Justice prevails….#BhoyPeyecheMamata pic.twitter.com/mjPDMmvSW8
— Rupa Bhattachariya (@ReelnRealRupa) May 9, 2020
Ration PDS system – FAIL
Health – FAIL
COVID handling – FAIL
Migrants issue – FAILMamata devi FAIL #BhoyPeyecheMamata
— Mukul Roy (@MukulR_Official) May 9, 2020
Do the dead have any dignity? Why take infected bodies to residential areas in violation of norms? This is how scary the situation in Bengal is, right now. Will Mamata Banerjee show some ‘mamata’ for the people of WB? #BhoyPeyecheMamata
— Anirban Bose (@Anirbanbosein) May 9, 2020
बताया जा रहा है कि राज्य में हालत इस कदर बेकाबू हो गए हैं कि राज्य में अस्पतालों के डॉक्टर पीपीई किट के लिए चिल्ला रहे हैं, मरीज शवों के बीच में पड़े हैं। प्रवासी मजदूरों को राज्य छोड़ने नहीं दिया जा रहा और बंगाली लोग घर वापस नहीं आ पा रहे हैं। अस्पताल लोगों को भर्ती नहीं कर रहे और पुलिस पर हमला किया जा रहा है। यानि हर तरफ अफरातरफी का माहौल है। महामारी फैलती जा रही है लेकिन टेस्ट की संख्या बढ़ाई नहीं जा रही है।
दरअसल शुरुआत से ही कोरोना संकट को लेकर सीएम ममता बनर्जी का रवैया बेपरवाह और संवेदनहीन रहा है। यह मार्च से अब तक उनके बयानों और उनके फैसलों से समझा जा सकता है। डालते हैं ममता बनर्जी के गैरजिम्मेदराना रवैये पर एक नजर-
कोरोना को दिल्ली हिंसा से ध्यान भटकाने की सजिश बताया
मोदी सरकार ने फरवरी में ही कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी थीं। केंद्र की तरफ से राज्य सरकारों को दिशानिर्देश भी जारी किए जाने लगे थे। लेकिन तब 4 मार्च, 2020 को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इसको हलके में लेते हुए बयान दिया था कि मोदी सरकार दिल्ली हिंसा से ध्यान भटकाने के लिए देश में कोरोना वायरस का हौव्वा खड़ा कर रही है। सीएम ममत बनर्जी ने दक्षिणी दिनाजपुर में तृणमूल कांग्रेस की एक सभा में कहा कि दिल्ली में ‘खुश और स्वस्थ’ लोग हिंसा के कारण मारे गए, वायरस के कारण नहीं। आपको बता दें कि उस वक्त देश में कोरोना के 28 मामले सामने आ चुके थे।
तबलीगी जमात के लोगों की जांच नहीं कराई
मार्च के आखिर में तबलीगी जमात का विस्फोट हो चुका था और देशभर में तबलीगियों ने कोरोना फैला दिया था। पश्चिम बंगाल में भी बड़ी संख्या में दिल्ली के मरकज से जुड़े लोग पहुंचे थे, लेकिन आरोप है कि ममता बनर्जी ने जानबूझ कर उनका टेस्ट नहीं कराया और कोरोना का संक्रमण फैलने दिया।
लॉकडाउन के दौरान विशेष इलाकों में दी गई छूट
ममता बनर्जी को हर वक्त सिर्फ अपने वोटबैंक की चिंता होती है। इसलिए कोरोना संकट के दौरान भी उन्होंने लोगों की जान की चिंता नहीं की। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन-1 के दौरान ममता सरकार ने फूल मंडी, पान और मिठाई की दुनाकों को खोलने की अनुमति दी और केंद्र के निर्देशों को ठेंगा दिखाया। ममता सरकार की इसी ढील की वजह से बंगाल में अप्रैल के दूसरे हफ्ते तक कोरोना मरीजों की संख्या सौ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं राज्य में धार्मिक आयोजनों को भी छूट दी जा रही है। बाद में केंद्र सरकार ने सख्त रवैया दिखाया तब राज्य प्रशासन होश में आया।
कोरोना से मरने वालों के आंकड़े जारी करने से रोका
पूरे देश की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही थी, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार इससे बेपरवाह बनी रही। ममता बनर्जी ने केंद्रीय गाइडलाइन्स को भी फॉलो नहीं किया। ममता बनर्जी की मनमानी के चलते वहां कोरोना पीड़ितों की मौत होने लगी, तब राज्य सरकार ने अस्पतालों को निर्देश दिए कि बिना विशेष कमेटी को बताए मृतकों की संख्या नहीं बताई जाए। दरअसल ममता सरकार ने कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बताने के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया था। आरोप लगे की इस कमेटी ने कई मरीजों की मौत की वजह कोरोना-19 नहीं बताई, बल्कि असलियत छिपाई। इस तरह राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में जमकर फर्जीवाड़ा किया गया।
केंद्र की टीम का ममता ने किया विरोध
कोरोना संक्रमण की हालत विकराल होने की खबरों के बीच केंद्र सरकार की टीम 21 अप्रैल, 2020 को पश्चिम बंगाल जायजा लेने पहुंची कि वहां लॉकडाउन के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। लेकिन इससे ममता बनर्जी का गुस्सा आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि बिना उनकी इजाजत के केंद्रीय टीम राज्य में कैसे आ गई? उन्होंने कहा कि वे कोरोना की रोकथाम में लगी है, ऐसे में केंद्रीय टीम की कोई जरूरत नहीं है।
डॉक्टरों ने ममता को चिट्ठी लिखकर आंकड़े पर संदेह जताया
आम लोगों को ही नहीं डॉक्टरों को भी ममता सरकार के आंकड़ों पर विश्वास नहीं है। 23 अप्रैल, 2020 को पश्चिम बंगाल से बाहर रह रहे बंगाली डॉक्टरों और मेडिकल प्रोफेशनलों में राज्य की स्थितियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट देखने के बाद कोरोना वायरस के खिलाफ पश्चिम बंगाल में जारी लड़ाई को लेकर संदेह जताया। इन मेडिकल प्रोफेशनलों ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को खुली चिट्ठी लिखकर गुजारिश की कि मानवता के नाम पर कोरोना से संबंधित आंकड़ों में किसी तरह की हेरफेर न की जाए, नहीं तो प्रदेश को इसका बहुत ही गंभीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है।
ममता ने खुद मानी बंगाल में लाखों मरीजों की बात!
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या को छिपा रही हैं। लेकिन न्यूज एजेंसी के 27 अप्रैल, 2020 के एक ट्वीट से यह आशंका ज्यादा गहरी हो गई है कि पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या लाखों में हो सकती है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि हमने एक निर्णय लिया है, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है और उसके पास अपने निवास पर खुद को आइसोलेट करने की जगह है तो वह शख्स खुद को क्वारंटाइन कर सकता है। लाखों लाख लोगों को क्वारंटीन नहीं किया जा सकता है, सरकारी की अपनी सीमाएं हैं।
We have taken a decision, if a person is tested positive for #COVID19 and he has provision to isolate himself at his residence, the person can home quarantine himself. Lakhs and lakhs can’t be quarantined, govt has its own limit: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/ovls4P4p7x
— ANI (@ANI) April 27, 2020
कोरोना की सच्चाई सामने लाने वाले पत्रकारों को ममता की धमकी
पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं बल्कि ममता बनर्जी की मनमर्जी चलती है। राज्य में कोरोना संक्रमण की सच्चाई बताने वाली खबरों को दिखाने और छापने वाले मीडिया संस्थानों और पत्रकारों से भी ममता बनर्जी नाराज हो गई। 30 अप्रैल, 2020 को ममता बनर्जी ने पत्रकारों को ढंग से बर्ताव करने की सलाह देते हुए उन्हें चेतावनती दी थी। ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर वे सही से बर्ताव नहीं करते, तो उन पर वे आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस कर सकती हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान पत्रकार भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। ममता बनर्जी ने कहा था, “मेरा मीडिया से एक अनुरोध है। जब कोई घटना होती है, तो आप सरकार की प्रतिक्रिया लेने की जहमत नहीं उठाते। बल्कि भाजपा की सुनकर एक तरफा, नकारात्मक और विनाशकारी वायरस वाहक बन जाते हैं।” इसके बाद उन्होंने मीडिया को कहा, “वर्तमान में हम आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत, कार्रवाई शुरू कर सकते हैं। लेकिन हम नहीं कर रहे, क्योंकि बंगाल की संस्कृति है; हम मानवता में विश्वास करते हैं। सहिष्णुता हमारा धर्म है। ”
ममता ने लगाया राज्यपाल पर सत्ता हड़पने का आरोप
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 3 मई, 2020 को राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर आरोप लगाया कि वह कोरोना वायरस संकट के दौरान ‘सत्ता हड़पने’ की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके और राज्य मंत्रियों एवं अधिकारियों के खिलाफ राज्यपाल के बयानों को ‘अपमानजनक’ करार दिया जा सकता है। जाहिर है कि इससे पहले राज्यपाल ने सीएम ममता बनर्जी दो पत्र भेजे थे, जिसके बाद ममता ने यह तीखी टिप्पणी की। दरअसल, कोविड-19 के प्रसार के प्रति पश्चिम बंगाल सरकार की प्रतिक्रिया के मद्देनजर राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच तकरार चल रही है।
रबींद्र जयंती पर ममता का खुद के गीत बजाने का फरमान!
पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, लेकिन ऐसे में भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी प्रचार-प्रसार में लगी है। कोई भी मौका हो वे सरकारी मशीनरी को अपने प्रचार में लगाने से नहीं चूकती हैं। 7 मई, 2020 को गुरुदेव रबींद्र नाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर ममता सरकार ने अजीबो-गरीब फरमान जारी किया। राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस ने शहरों के अलग-अलग रिहायशी इलाके और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अनिवार्य रूप से ममता बनर्जी के गीत बजाए जाने का आदेश जारी किया।