Home समाचार सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता बनर्जी को झटका, बंगाल सरकार को नोटिस...

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ममता बनर्जी को झटका, बंगाल सरकार को नोटिस भेज पेगासस मामले में जांच पर लगाई रोक

SHARE

पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को करारा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार की ओर से पूर्व न्यायाधीश एमबी लोकुर की अध्यक्षता में गठित आयोग की जांच पर रोक लगा दी है। ममता बनर्जी ने पूर्व जज मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित किया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से पहले से ही आयोग गठित होने के कारण ममता सरकार से राज्य द्वारा गठित आयोग की जांच को रोकने को कहा गया था।

ममता सरकार ने आश्वासन दिया था कि लोकुर समिति जांच पर आगे कार्रवाई नहीं करेगी। लेकिन जांच जारी रहने पर ग्लोबल विलेज फाउंडेशन की ओर से दायर की गई एक याचिका में कहा गया कि पश्चिम बंगाल सरकार के आश्वासन के बावजूद आयोग ने अपना काम शुरू कर दिया है। इस पर प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण, न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति हिमा कोहली की पीठ ने याचिका पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जांच पर रोक लगा दी। कोर्ट ने इस मामले में ममता सरकार को नोटिस भी जारी किया है।

सुप्रीट कोर्ट की ओर से जांच पर रोक लगाने और नोटिस भेजे जाने की खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं।

Leave a Reply