Home समाचार जानिए आखिर ममता बनर्जी इस दावे पर क्यों हो गईं ट्रोल…

जानिए आखिर ममता बनर्जी इस दावे पर क्यों हो गईं ट्रोल…

1205
SHARE

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ममता बनर्जी ये दावा करती दिख रही हैं कि वह 14 भाषाएं जानती हैं। लेकिन कभी इसे लेकर अपनी प्रशंसा नहीं करतीं कि वो इतनी भाषाएं बोल सकती हैं। वीडियो में ममता कहती हैं कि मैं गुजराती बोल सकती हूं, जब मैं वियतनाम गई थी तो मैंने वियतनामी सीखी थी। रूस तीन बार जाने के बाद थोड़ी-थोड़ी ​रशियन भाषा भी आती है। मैं नागालैंड की भाषा जानती हूं, वहां मैंने लंबे समय काम किया। मुझे मणिपुरी आती है, असमी आती है, ओड़िया, पंजाबी, मराठा, बांग्ला भी आती है। मैं हिंदी, उर्दू, गोरखा, नेपाली भी जानती हूं, लेकिन मैंने कभी ये सब दिखाने की कोशिश नहीं की।

देखिए वीडियो-

ममता बनर्जी के इस दावे वाले वीडियो पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं

Leave a Reply