Home समाचार पीएम मोदी के मुरीद हुए जो बाइडन, कहा- अमेरिका में आप बहुत...

पीएम मोदी के मुरीद हुए जो बाइडन, कहा- अमेरिका में आप बहुत पॉपुलर हैं, मैं आपका आटोग्राफ ले लूं!

SHARE

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में भी पिछले कई वर्षों से पीएम मोदी को टॉप पर जगह मिली है। अभी हाल के सर्वे के अनुसार 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 10वें नंबर पर हैं। यही वजह है कि दुनिया के देशों के नागरिकों के साथ ही वहां के लीडर भी पीएम मोदी के मुरीद हैं। 20 मई 2023 को क्वाड मीटिंग के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक तरह से पीएम नरेंद्र मोदी से ऑटोग्राफ मांग लिया। उन्होंने कहा कि आप बहुत पॉपुलर हैं, मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि वह कैसे बड़ी भीड़ को मैनेज करते हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी से अपनी अजीबोगरीब चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए उनके पास सिडनी में 20,000 की क्षमता वाला कम्युनिटी रिसेप्शन है, लेकिन वह फिर भी सभी लोगों की रिक्वेस्ट पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। दुनिया के कई बड़े नेता पीएम मोदी के मुरीद हैं। जापान दौरे के बाद जब पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचे और वहां परंपरा को तोड़कर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के प्रति दिल से सम्मान जाहिर करते हुए उनके पैर छुए। इस तरह का सम्मान अभी तक शायद ही किसी भारतीय प्रधानमंत्री को मिला हो।

बाइडन के लिए चुनौती बनी पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा

जापान के हिरोशिमा में G7 समिट के बाद QUAD देशों के नेताओं ने 20 मई 2023 को बैठक की। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत इस ग्रुप का हिस्सा हैं। QUAD की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांग लिया। साथ ही बाइडन ने ये भी कहा कि अगले महीने उनके कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई प्रमुख लोगों के रिक्वेस्ट आ रहे हैं। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि वह बहुत लोकप्रिय नेता हैं और अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलना चाहते हैं। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा, ‘मुझे आपके कार्यक्रमों के लिए लोगों से लगातार अनुरोध आ रहे हैं। ये मेरे लिए एक चुनौती बन गई है।’ नरेंद्र मोदी 21 से 24 जून के बीच अमेरिका का दौरा करने वाले हैं।

बाइडन ने कहा- आप बहुत लोकप्रिय नेता हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अगले महीने होने वाली पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, ‘आप दिखाते हैं कि लोकतंत्र मायने रखता है। आप मेरे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहे हैं। अगले महीने हम आपके साथ डिनर करेंगे। पूरे देश से हर कोई आपसे मिलने के लिए आना चाहता है। मेरे पास टिकट खत्म हो गए हैं। आपको लगता है कि मैं मजाक कर रहा हूं, तो मेरी टीम से पूछ लीजिए। मुझे ऐसे लोगों के फोन आ रहे हैं, जिनसे लंबे समय से बात नहीं हुई। फिल्म अभिनेता से लेकर रिश्तेदार तक सभी फोन कर रहे हैं। आप बहुत लोकप्रिय हैं।’

बाइडन ने कहा- मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है लेकिन अब तो दुनिया के बड़े-बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी ऐसा लगता है कि पीएम मोदी की लोकप्रियता के कायल हो गए हैं। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन तो प्रधानमंत्री मोदी के इतने प्रशंसक बन चुके हैं कि वह उनका ऑटोग्राफ लेने की बात करने लगे हैं। जापान में क्वाड बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। इसके साथ ही पीएम मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए बाइडन ने कहा कि ‘उन्हें पीएम मोदी का ऑटोग्राफ ले लेना चाहिए।’

सिडनी में पीएम मोदी का कार्यक्रम रहेगा हाउसफुल

क्वाड बैठक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी पीएम मोदी की लोकप्रियता की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिडनी में कम्युनिटी रिसेप्शन की क्षमता 20 हजार लोगों की है लेकिन अभी भी उनके पास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए इतने आवेदन आ रहे हैं कि वह सभी को शामिल नहीं कर पाएंगे। उल्लेखनीय है कि जापान और पापुआ न्यू गिनी के बाद प्रधानमंत्री मोदी 22 मई 2023 को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

अल्बानीज ने अपने भारत दौरे को याद करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 90 हजार से ज्यादा लोगों ने उनका स्वागत किया था। पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में शामिल हुए थे।

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी का भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने छुए पैर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान दौरे के बाद फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स को-ऑपरेशन (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पापुआ न्यू गिनी पहुंचे। पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर भावुक स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले लगा लिया। पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बन गए हैं। उनसे पहले किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री ने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा नहीं की है। पीएम मोदी को पापुआ न्यू गिनी के पोर्ट मोरेस्बी पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी मे भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात भी की।

पीएम मोदी के स्वागत में पापुआ न्यू गिनी ने तोड़ी परंपरा

पीएम मोदी का स्वागत इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके लिए पापुआ न्यू गिनी ने अपनी बरसों पुरानी परंपरा तोड़ी है। दरअसल, पापुआ न्यू गिनी में सूर्यास्त के बाद किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत नहीं किया जाता है। पीएम मोदी सूर्यास्त के बाद पहुंचे थे और परंपरा को तोड़कर उनका भव्य स्वागत किया गया।

पीएम मारापे का मोदी के पैर छूना बहुत कुछ कहता है!

पापुआ न्यू गिनी के पीएम मरापे ने ऐसे ही पीएम नरेंद्र मोदी का पैर नहीं छू लिया। इसके पीछे भारत का दुनिया में बढ़ता कद है। आज पूरी दुनिया भारत की ताकत का लोहा मान रही है। ऐसे में पापुआ न्यू गिनी भी भारत के साथ मिलकर अपने को विकास की राह में जोड़ना चाहता है।

जेम्स मारपे ने कहा- पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के नेता

भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग शिखर सम्मेलन में पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मेलन की सह अध्यक्षता की। पीएम जेम्स मारपे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में कहा “हम वैश्विक पावरप्ले के शिकार हैं। पीएम मोदी ग्लोबल साउथ के नेता हैं और हम वैश्विक मंचों पर आपके (भारत) नेतृत्व का समर्थन करेंगे। जेम्स मारापे बोले, “आप (पीएम मोदी) वो आवाज हैं जो हमारे मुद्दों को उच्चतम स्तर पर पेश कर सकते हैं।

पापुआ न्यू गिनी में भारत ने इस तरह कमाया सम्मान

पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारपे ने पांव छू कर पीएम मोदी का स्वागत किया। वो सम्मान में पीएम मोदी के आगे झुके, बदले में पीएम मोदी ने भी उन्हें गले लगाया। असल में ये सब अचानक नहीं हुआ है, भारत ने इसे कमाया है। दरअसल कोरोना महामारी के दौरान जब पापुआ न्यू गिनी को कोई देश वैक्सीन नहीं दे रहा था तब पीएम मोदी ने 13 अप्रैल, 2021 को पापुआ न्यू गिनी को 1,32,000 कोविड वैक्सीन की खेप भेजी थी। ये वो समय था, जब अधिकतर वैक्सीन निर्माता देश एक्सपोर्ट में कटौती कर रहे थे। यही वजह है कि अब वहां के पीएम भारत के पीएम का पांव छू कर उन्हें सम्मान दे रहे हैं। भारत ने UNICEF के साथ मिल कर कई अन्य देशों को भी कोरोना टीके की खेप पहुंचाई थी।

कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी

प्रधानमंत्री मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान कम्पैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से नवाजा गया है। फिजी के प्रधानमंत्री सित्वनी राबुका ने 22 मई, 2023 को उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान Companion of the Order of Fiji से सम्मानित किया। यह सम्मान भारत के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि यह सम्मान अभी तक दुनिया के कुछ खास गैर-फिजी लोगों को ही मिला है।

हिंद प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल का एक्शन प्लान

प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद प्रशांत महासागर के देश पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर FIPIC के तीसरे सम्मेलन में हिस्सा लिया। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हिंद प्रशांत महासागर के देशों के लिए 12 सूत्री एक्शन प्लान का एलान किया। इस एक्शन प्लान के तहत बताया गया कि भारत सरकार हिंद प्रशांत महासागर के द्वीपीय देशों की क्या मदद करने वाली है। हिंद प्रशांत महासागर में चीन के बढ़ते दखल को रोकने के लिए भारत हिंद प्रशांत देशों के साथ अपने संबंध मजबूत कर रहा है। पीएम मोदी का यह दौरा भी उसी रणनीति का हिस्सा है।

हिंद प्रशांत क्षेत्र के देशों को भारत देगा ये तोहफे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंद प्रशांत देशों के लिए 12 सूत्री एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके तहत भारत सरकार फिजी में एक 100 बेड के अस्पताल का निर्माण कराएगी।

# पापुआ न्यू गिनी में एक आईटी और साइबर सिक्योरिटी ट्रेनिंग हब बनाया जाएगा।

# अगले पांच सालों में सागर अमृत स्कॉलरशिप के तहत 1000 स्कॉलरशिप दी जाएंगी।

# 2023 में पापुआ न्यू गिनी में जयपुर फुट कैंप आयोजित किया गया था। अब हिंद प्रशांत महासागर क्षेत्र के अन्य देशों में भी हर साल ऐसे दो कैंप आयोजित किए जाएंगे।

# FIPIC SME डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी, जिसमें हिंद प्रशांत देशों में छोटे और मझोले उद्योगों को स्थापित करने में मदद की जाएगी।

# अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हिंद प्रशांत देशों की सरकारी इमारतों पर सोलर प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे।

# पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार हिंद प्रशांत देशों में डीसेलिनेशन यूनिट स्थापित की जाएंगी।

# समुद्र में चलने वाली एंबुलेंस की सप्लाई की जाएगी।

# हिंद प्रशांत देशों के विभिन्न अस्पतालों में डायलिसिस यूनिट स्थापित की जाएंगी।

# 24X7 इमरजेंसी हेल्पलाइन स्थापित की जाएंगी।

# हिंद प्रशांत देशों में भारत जन औषधि केंद्र स्थापित करेगा।

# साथ ही हिंद प्रशांत देशों में योगा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

Leave a Reply