प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार 22 मार्च को भूटान के पारो एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर भूटान पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा पहले 21 से 22 मार्च को होनी थी, लेकिन वहां खराब मौसम के कारण इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। पारो एयरपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी भव्य अगवानी की। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में लिखा कि भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई।
भूटान में आपका स्वागत है, मेरे बड़े भाई। @narendramodi Ji pic.twitter.com/Kjc87llncg
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) March 22, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में गर्मजोशी से स्वागत के लिए उन्हें धन्यवाद किया और कहा कि भारत-भूटान की मित्रता नई ऊंचाईयां छूती रहे।
Thank you for the warm welcome to Bhutan, PM @tsheringtobgay. May India-Bhutan friendship keep scaling new heights. https://t.co/0mulIMJht2 pic.twitter.com/JLtHWUqPSi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
भूटान पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पारो एयरपोर्ट से राजधानी थिम्पू तक करीब 45 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के दोनों तरफ भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था। थिम्पू में जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत में बड़ी संख्या में बच्चे भी सड़क किनारे खड़े थे। वे अपने हाथों में भारत और भूटान के झंडे लिए हुए थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को दुलार भी किया। इस दौरान लोग वंदे मातरम के साथ मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भूटानी युवक-युवतियों ने गरबा नृत्य का भी प्रदर्शन किया।
देखिए तस्वीरें-