Home समाचार भूटान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्‍वागत: पीएम शेरिंग ने कहा- आपका...

भूटान में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्‍वागत: पीएम शेरिंग ने कहा- आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई

SHARE

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रवार 22 मार्च को भूटान के पारो एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर भूटान पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री की भूटान यात्रा पहले 21 से 22 मार्च को होनी थी, लेकिन वहां खराब मौसम के कारण इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। पारो एयरपोर्ट पर भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने उनकी भव्य अगवानी की। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिंदी में लिखा कि भूटान में आपका स्वागत है मेरे बड़े भाई।

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान में गर्मजोशी से स्वागत के लिए उन्हें धन्यवाद किया और कहा कि भारत-भूटान की मित्रता नई ऊंचाईयां छूती रहे।

भूटान पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पारो एयरपोर्ट से राजधानी थिम्पू तक करीब 45 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के दोनों तरफ भारत और भूटान के झंडों से सजाया गया था। थिम्पू में जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पोस्टर बैनर लगाए गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की स्वागत में बड़ी संख्या में बच्चे भी सड़क किनारे खड़े थे। वे अपने हाथों में भारत और भूटान के झंडे लिए हुए थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को दुलार भी किया। इस दौरान लोग वंदे मातरम के साथ मोदी-मोदी के नारे भी लगा रहे थे।

प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भूटानी युवक-युवतियों ने गरबा नृत्य का भी प्रदर्शन किया।

देखिए तस्वीरें-

 

Leave a Reply