Home समाचार लॉकडाउन का एक महीना: कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग से बेहतर स्थिति...

लॉकडाउन का एक महीना: कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग से बेहतर स्थिति में देश

SHARE

पीएम मोदी ने देशव्यापी लॉकडाउन का एलान पिछले महीने उस समय कर दिया था, जब भारत में कोरोना के फैलने के खतरे को बहुत गंभीरता ने लिया जा रहा था। लेकिन, अब लॉकडाउन का एक महीना पूरा होने पर पीएम मोदी के फैसले की दूरदर्शिता समझी जा सकती है। इस फैसले का ही असर है कि दुनिया के दूसरे देशों के मुकाबले भारत में कोरोना के प्रसार की रफ्तार काफी कम रही है। दूसरे देशों में मरीजों और मौतों की संख्या एक दिन में भी दो से तीन गुना तक बढ़ी, लेकिन भारत में यह रफ्तार काफी कम है। यहां कोरोना के मामलों के बढ़ने का ग्राफ अब थमने लगा है या नीचे उतरने लगा है।

लॉकडाउन से ‘लॉक’ और ‘डाउन’ हो रहा कोरोना

देश के 733 जिलों में से 321 में कोई संक्रमण नहीं
72 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई नया मामला नहीं
देश के सिर्फ 136 जिले ही रेड जोन में
ऑरेंज जोन वाले 276 जिलों में संक्रमितों की संख्या बहुत कम
रोगियों के स्वस्थ होने की दर दोगुनी होकर करीब 20 प्रतिशत हो गई

ऐसे थम रहा कोरोना का कहर

संक्रमण के दोगुना होने की दर 9 दिन हो गई
पिछले 14 दिनों में यह दर 7.2 दिन थी
33 गुना बढ़ी जांच की रफ्तार
देश में साढ़े 5 लाख लोगों की हुई जांच
इनमें मरीजों की संख्या करीब 4 प्रतिशत

दूसरे देशों से दोगुनी सफलता मिली

मार्च में अमेरिका, जर्मनी में संक्रमितों की संख्या 3 दिनों में दोगुनी
स्पेन में मरीजों की संख्या 4 दिनों में दोगुनी
भारत में कोरोना के मामले औसत 6 दिन में दोगुने हुए
पिछले तीस दिनों में 4.5 फीसदी पर स्थिर रही संक्रमण दर

Leave a Reply