Home समाचार दिल्ली बजट : वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़, विज्ञापन के लिए 293...

दिल्ली बजट : वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़, विज्ञापन के लिए 293 करोड़ रुपये का प्रावधान

SHARE

दिल्ली सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 69 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट में उपमुख्यमंत्री के साथ वित्तमंत्री का भार संभाल रहे मनीष सिसोदिया ने 50 करोड़ रुपये के वैक्सीनेशन के लिए 293 करोड़ रुपये के विज्ञापन का प्रावधान किया है। 2047 तक प्रत्येक दिल्लीवालों की आय सिंगापुर के बराबर करने का वादा किया गया है। जबकि केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों की वैक्सीनेशन के लिए 50 करोड़ रुपये रखा है। वहीं वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद को प्रमोट कराने के लिए 293 करोड़ रुपये के विज्ञापन का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली के हर अस्पताल में कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। लेकिन यह नहीं बताया कि जब कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए सिर्फ 50 करोड़ रुपये का प्रावधान है तो फिर अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण कैसे हो सकता है?  

वैक्सीनेशन और प्रमोशन

कुल बजट- 69 हजार करोड़

टीकाकरण के लिए- 50 करोड़

विज्ञापन के लिए- 293 करोड़

दिल्ली सरकार का विज्ञापन पर खर्च  

वित्तीय वर्ष – विज्ञापन पर खर्च

2015-16     526 करोड़ रुपये

2016-17      66.80 करोड़ रुपये

2017-18     117.76 करोड़ रुपये

2018-19      45.54 करोड़ रुपये

2019-20      43.92 करोड़ रुपये

2020-21      150 करोड़ रुपये

मोदी सरकार की नकल कर रहे केजरीवाल

मोदी सरकार ने 15 अगस्त 2022 में देश की आजादी के 75 साल पूरे होने पर उसे यादगार बनाने के लिए अमृत महोत्सव मनाने की घोषणा कर रखी है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आजादी के शताब्दी वर्ष तक का रोडमैप तैयार किया गया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मोदी सरकार का नकल कर रही है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए बजट को आधार बनाया है। उसने मोदी सरकार की नकल करते हुए बजट को ‘देश भक्ति बजट’ नाम दिया है और इसके तहत 75 हफ्ते देशभक्ति महोत्सव मनाने का फैसला किया है।

Leave a Reply