Home समाचार कोरोना मरीज सईद भोपाली की मांग- चावल-दाल नहीं मछली-चिकन दो

कोरोना मरीज सईद भोपाली की मांग- चावल-दाल नहीं मछली-चिकन दो

1884
SHARE

कोरोना संकट काल में भी कोरोना के कुछ मरीज डॉक्टरों और अस्पताल के कर्मचारियों को परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक कोरोना से संक्रमित मरीज ने अस्पताल में मिलने वाले खाने को खाने से इनकार कर दिया। सईद भोपाली नाम के इस मरीज ने मछली और चिकन की फरमाइश कर डाली। उसका कहना है कि दाल-चावल खाते-खाते मसूड़े दुख गए हैं। मैं अब ये खाना नहीं खाऊंगा। बीमार था तब तक खा लिया। अब मैं स्वस्थ हूं। मुझे चिकन-मुर्गा, मछली-तंदूरी अब चाहिए। सोशल मीडिया पर सईद भोपाली का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

देखिए वीडियो-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply