Home समाचार कोरोना टीकाकरण 96.82 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत पर

कोरोना टीकाकरण 96.82 करोड़ के पार, रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत पर

SHARE

देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 96.82 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 35,66,347 खुराकें लगाने के साथ अब तक कुल 96,82,20,997 टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 19,808 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 3,33,62,709 हो गई है। इससे रिकवरी रेट 98.07 प्रतिशत पर है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है।

पिछले 24 घंटों में कुल 18,987 दैनिक नये मामले दर्ज किये गये। इसमें से सिर्फ केरल में 11,079 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 48,20,698 हो गई जबकि 123 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 26,571 पर पहुंच गई है। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 2,06,586 है। सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का इस समय 0.61 प्रतिशत हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 13,01,083 जांच की गईं। देश भर में अब तक 58.76 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हुई है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर इस समय 1.44 प्रतिशत है, जो पिछले 111 दिनों में 3 प्रतिशत से नीचे कायम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.46 प्रतिशत है। वह भी पिछले 45 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे और 128 दिनों से लगातार पांच प्रतिशत से कम पर बनी हुई है।

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोरोना टीके की 98.88 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 8.89 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना शेष है।

Leave a Reply